22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की, जिसमें 28 मासूमों की जान चली गई। इस नृशंस वारदात ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया और अब इसका असर केवल राजनीतिक या सामाजिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जगत में भी देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने इस हृदयविदारक घटना के बाद अपने कॉन्सर्ट और इवेंट्स रद्द कर दिए हैं।
सिंगर्स ने दुख जताया, कॉन्सर्ट्स किए रद्द
पहलगाम में हुए हमले के बाद कई मशहूर सिंगर्स और म्यूज़िक आर्टिस्ट्स ने एक सुर में इस हिंसा की कड़ी निंदा की है। देश की इस दुखद घड़ी में सिंगर्स ने जश्न से दूरी बनाकर संवेदना जताने का फैसला किया है। श्रेया घोषाल से लेकर अरिजीत सिंह तक, हर कोई इस दर्द में शामिल नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
श्रेया घोषाल ने रद्द किया ‘ऑल हार्ट टूर’ कॉन्सर्ट
सिंगिंग क्वीन श्रेया घोषाल का 26 अप्रैल को सूरत में ‘ऑल हार्ट टूर’ कॉन्सर्ट होना था, लेकिन घटना के बाद आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर इसे रद्द करने का फैसला लिया। श्रेया ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, “हाल की भयावह घटना के मद्देनजर हम इस समय कोई उत्सव नहीं मना सकते।”
अरिजीत सिंह ने चेन्नई कॉन्सर्ट को कहा अलविदा
भारत के सबसे चहेते सिंगर अरिजीत सिंह का 27 अप्रैल को चेन्नई में एक बड़ा म्यूज़िकल शो प्रस्तावित था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद उन्होंने इसे भी रद्द कर दिया। अरिजीत ने हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह फैसला लिया।
एपी ढिल्लों ने रोका एल्बम लॉन्च, कहा- “इंसानियत शर्मिंदा है”
कनाडा बेस्ड फेमस पंजाबी रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों ने भी इस हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। 22 अप्रैल को उनका नया एल्बम लॉन्च होने वाला था, लेकिन उन्होंने इसे टाल दिया। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा, “इस वक्त जश्न मनाना सही नहीं लगता। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मैं अपना एल्बम पोस्टपोन कर रहा हूं।”
अनिरुद्ध और पापोन ने भी दिखाया समर्थन
साउथ के फेमस म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने बेंगलुरु में होने वाले ‘हुकुम टूर’ को रद्द कर दिया है। इसी तरह, बॉलीवुड सिंगर पापोन ने भी 26 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला अपना शो कैंसल कर दिया। इन कलाकारों ने दिखा दिया कि देश में शोक की घड़ी में कला भी संवेदनशील होती है।
आमिर खान ने बनाई स्क्रीनिंग से दूरी
सिर्फ सिंगर्स ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के एक्टर्स भी इस दुख में सहभागी हो रहे हैं। सुपरस्टार आमिर खान, जो अपनी क्लासिक फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले थे, उन्होंने भी इसमें शामिल न होकर मौन श्रद्धांजलि दी।