देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जुलाई में दौड़ेगी जींद-सोनीपत रूट पर, तैयारियों में तेजी!

भारत एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है । अब रेल की पटरियों पर दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन! अगले दो महीनों में ये अत्याधुनिक ट्रेन हरियाणा के जींद से सोनीपत के बीच फर्राटा भरने को तैयार है।

हाइड्रोजन युग में प्रवेश करेगा देश
इस ऐतिहासिक पहल का निर्माण चेन्नई में ज़ोर-शोर से चल रहा है, और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो जुलाई में ये ट्रेन देश को हाइड्रोजन युग में प्रवेश करवा देगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने हाल ही में जींद में बन रहे हाइड्रोजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट की प्रगति पर संतोष जताया और बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
प्लांट का काम दो महीनों में पूरा हो जाएगा और उसी दौरान चेन्नई से ट्रेन के आगमन की तैयारियाँ भी कर ली जाएंगी। इसके बाद होगा बहुप्रतीक्षित ट्रायल रन, जिसके बाद ये पर्यावरण-मित्र ट्रेन पूरी रफ्तार से दौड़ेगी।

वाशिंग लाइन को भी मिल रहा अपग्रेड
महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और कर्मचारियों की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने 17 कोच की मौजूदा वाशिंग लाइन को 23 कोच तक बढ़ाने के निर्देश भी दिए, ताकि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कोई बाधा न आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर ज़रूरी संसाधन की पहले से व्यवस्था की जाए।

ग्रीन एनर्जी की ओर भारत का बड़ा कदम!
यह परियोजना न सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिहाज से बड़ी है, बल्कि पर्यावरण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। हाइड्रोजन ट्रेनों से कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी आएगी और रेलवे की छवि एक स्मार्ट व ग्रीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तौर पर और मजबूत होगी।