जिस दिन ‘भगवान शिव’ का रोल ऑफर हुआ, उसी दिन पिता का हुआ निधन, मोहित रैना का छलका दर्द

देवों के देव महादेव : टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में भोलेनाथ का रोल निभाने वाले एक्टर मोहित रैना इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर में से एक है। वैसे तो मोहित रैना ने कई टीवी शो में काम किया, लेकिन उन्हें एक खास पहचान देवों के देव महादेव से मिली।

ये शो जब शुरु हुआ था, उस वक्त ये आलम था कि लोग रियल लाइफ में मोहित रैना को भगवान शिव की तरह देखने लगे थे। टीवी पर एपिसोड शुरू होते ही ऑडियंस सारे काम छोड़कर ध्यान से देवों के देव महादेव देखने के लिए बैठ जाते थे।

टीवी पर छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद मोहित रैना ने बड़े पर्दे पर और ओटीटी की तरफ रूख किया। उन्हें कई वेब सीरीज और फिल्मों में देखा गया। इन दिनों एक्टर मोहित रैना रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित को इस फिल्म में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ है।

इन्ही सूर्खियों के बीच इन दिनों मोहित रैना का रणबीर अल्हाबादिया को दिया एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर ने बताया था कि- “जिस दिन उन्हें देवों के देव महादेव में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ था, उसी दिन उनके पिता का निधन हो गया था।”

आगे एक्टर ने कहा कि -” उनके पिता एक बहुत बड़े शिव भक्त थे। पिता के निधन वाले दिन शिव का रोल मिलना कोई संयोग तो नहीं हो सकता। मोहित रैना ने कहा कि उस वक्त ऐसा लगा था कि पिता की तरफ से गिफ्ट मिला है। शायद इसी वजह से मैं देवों के देव महादेव में अपना बेस्ट दे पाया। साथ ही एक्टर ने ये बात भी कही कि इस बात का जिक्र उन्होंने पहले कभी भी और कहीं भी इस बारे में किसी को नहीं बताया था।”