G-20 सम्मिट में सम्मिलित डेलीगेट्स ने कहा खजुराहो की स्वच्छता इंदौर के समकक्ष

खजुराहो में आयोजित G-20 समिट के दौरान आए विदेशी डेलिगेट्स खजुराहो की स्वच्छता देख इतने प्रभावित होते हुए कहा कि इसके पूर्व जब हुए इंदौर गए थे तो वहां और खजुराहो की स्वच्छता में उन्होंने समानता पाई, मॉरीशस से आए डेलीगेट्स ने तो इतना तक कह दिया कि खजुराहो की स्वच्छता इंदौर के बिल्कुल समकक्ष है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा यूरोपियन संघ से आये डेलीगेट्स ने कहां की अभी तो वह ऑफिशियल टूर में थे इसलिए अकेले आए हैं लेकिन जब वह अगली बार आएंगे तो परिवार के साथ ही आना चाहेंगे क्योंकि खजुराहो की मूर्तिकला और यहां की स्वच्छता तथा सुंदरता एवं लोगों से बहुत ज्यादा प्रभावित है ।


सुबह G-20 सम्मिट में सम्मिलित देशों के डेलिगेट्स खजुराहो के नमो चिल्ड्रन पार्क में पहुंचकर यादगार के तौर में सभी ने एक-एक पौधा रोपित किया और स्थानीय समाजसेवियों से मुलाकात भी की इस दौरान वह काफी प्रसन्नचित्त भी दिखाई दिए ।
खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी नमो चिल्ड्रन पार्क में पौधा रोपित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हमने खजुराहो में मिशन – क्लीन खजुराहो, ग्रीन खजुराहो को संचालित कर लगातार कई दिनों से स्वच्छता अभियान में यहां के सभी समाजसेवियों व गणमान्य जनों की सहभागिता के साथ स्वच्छता के लिए कार्य किया गया उसी का नतीजा है कि आज हमारे खजुराहो में पहुंचे G-20 सम्मिट में सम्मिलित देशों के सदस्यों के द्वारा जो खजुराहो की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए इंदौर के समकक्ष कहां गया है यह सब नगर वासियों के लिए गौरव की बात है और इस के लिए वह यहां के सभी लोगों को धन्यवाद भी देते हैं ।

G-20


आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद खजुराहो के अध्यक्ष अरुण कुमार पप्पू अवस्थी व सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया, नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दिलीप अहिरवार, दिनेश गोतम, समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा ,अविनाश तिवारी देवेंद्र चतुर्वेदी एवं नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे ।