हरिद्वार स्थित जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के सचिव आकाश चौकसे ने मुलाकात की। इस अवसर पर चौकसे ने उन्हें क्लब की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी और हरिद्वार में होने वाले विशेष कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी दिया।
चर्चा के दौरान स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि आजकल कम समय में जल्दी सफलता पाने की होड़ में लोग तनाव में घिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सही दिशा में कर्म करते हुए धैर्य रखना ही सफलता की सच्ची राह है। इस मौके पर महाराज जी ने आशीर्वाद स्वरूप चौकसे को अपनी पुस्तक ‘भारत का स्वर्णिम अतीत’ भेंट की।