आजकल सोशल मीडिया पर एक शख्स की कहानी वायरल हो रही है, जो गुरुग्राम में एक बड़ी कंपनी में काम करता है और सालाना करीब 70 लाख रुपये कमाता है। इतनी बड़ी सैलरी सुनकर किसी को भी लगेगा कि वो करोड़पति होगा या कम से कम हर साल अच्छी-खासी बचत कर लेता होगा। लेकिन जब इस शख्स ने अपनी आमदनी और खर्चों का पूरा हिसाब शेयर किया, तो लोग हैरान रह गए।
उसका कहना है कि इतनी कमाई के बावजूद उसके पास बचत के नाम पर कुछ खास नहीं बचता। आइए जानते हैं कि उसका पैसा कहां-कहां खर्च हो जाता है और आमदनी के बावजूद क्यों नहीं बन पा रहा वो करोड़पति।
कहां जाता है सारा पैसा?
गुरुग्राम के एक शख्स की सालाना सैलरी करीब 70 लाख रुपये है यानी हर महीने लगभग 5.83 लाख रुपये। लेकिन इतनी कमाई के बावजूद बचत न के बराबर है। उनका किराया 70,000, घर खर्च 30,000, बच्चे की फीस 25,000, गाड़ी और पेट्रोल 40,000, इंश्योरेंस 15,000, निवेश 60,000, लाइफस्टाइल खर्च 40,000 और पेरेंट्स को 20,000 रुपये जाते हैं। ऐसे में हर महीने मुश्किल से 10 से 15 हजार रुपये ही बचते हैं। उनकी कहानी बताती है कि बड़ी सैलरी के बावजूद अगर खर्चों की प्लानिंग सही न हो, तो करोड़पति बनना सिर्फ एक सपना रह जाता है।
क्यों नहीं बचता पैसा?
शख्स का कहना है कि गुरुग्राम जैसे शहर में रहना खुद एक महंगा सौदा है। हर चीज की कीमत आसमान छू रही है—चाहे वो मकान हो या बच्चों की पढ़ाई। ऊपर से सोशल लाइफ और टैक्स भी एक बड़ा हिस्सा काट लेते हैं। उसने कहा, “लोग सिर्फ सैलरी देखकर अंदाजा लगाते हैं कि हम अमीर हैं, लेकिन असलियत ये है कि लाइफस्टाइल और ज़रूरतों की वजह से कुछ खास बचत नहीं हो पाती।”