चुनाव आयोग की बड़ी तैयारी ! देशभर में SIR की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग ने पूरे देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू करने की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया उन राज्यों से शुरू होगी जहाँ जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। बिहार में एसआईआर का काम पहले ही पूरा हो चुका है, जहाँ 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की गई थी। बिहार में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे

चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर का एलान कर दिया है। सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। एसआईआर की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां अगले कुछ समय में चुनाव होने हैं।

बिहार की तर्ज पर होगी एसआईआर
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर होंगे। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों में शुरू होगा।
बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।