भीषण गर्मी में तपने को मजबूर कर रही बिजली कंपनी! “शार्ट सक्रिट” के नाम पर जारी है बिजली कटौती

इंदौर में मई के माह में सूरज जैसे आग उगल रहा है। पारा चढ़ता जा रहा है, और तापमान के साथ-साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग दिन-रात कूलर, पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं, और अचानक से बिजली गुल हो जाती है तो लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है। वैसे भी गर्मी के दिनों में भर दोपहर में एक मिनट भी बिना पंखे कुलर के रहना मुश्किल है। लेकिन इस वर्ष गर्मी की शुरूआत के साथ ही बिजली गुल होने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा। इंदौर शहर का हर इलाका अघोषित बिजली कटौति से परेशान है।

कंपनी का मेंटेनेंस फंडा
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गर्मी के इस आलम में भी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर रही है। इससे शहर के रीगल क्षेत्र, मरीमाता, पलासिया, पाटनीपुरा,छावनी सहित पूरा शहर अघोषित बिजली कटौति से परेशान है। गर्मी का ही ऐसा समय होता है जब बिजली का घरेलू उपयोग बढ़ जाता है।

लोड बढ़ा, शॉर्ट सर्किट की भरमार
यहीं अघोषित बिजली कटौति को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि  घरेलू स्तर गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है। क्योकि हर घऱ में पंखा-कूलर और एसी चलते है। इससे बिजली कंपनी के टांसफार्मर और ग्रिड पर दबाव बढ़ जाता है इसके साथ ही अत्यधिक गर्मी से टांसफार्मर और बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होता है। जिसके चलते बिजली गुल हो जाती है। लेकिन बिजली कंपनी स्वयं को हाईटेक बताने के बावजूद भी शार्ट सक्रिट का हल नहीं निकाल पा रही है। जबकि बिजली कंपनी को पता है कि गर्मी के साथ ही घरेलू बिजली की खपत बढ़ जाती है।