VIDEO: सरकारी नौकरी मिलने पर परिवार ने मनाया जश्न, Video हर किसी ने दी सफलता की दुआ

Sarkari Job Viral Video: भारत में हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं। यह नौकरी सिर्फ आर्थिक सुरक्षा नहीं देती, बल्कि समाज में सम्मान और पहचान भी दिलाती है। लेकिन इस सपने को पूरा करने की राह आसान नहीं होती। कई बार अपनों की बातें चुभती हैं, कुछ दोस्त दूर हो जाते हैं और कई लोग ताने भी मारते हैं, ‘तुझसे नहीं होगा!’

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन सभी निगेटिव बातों को पीछे छोड़ते हुए एक युवक की जीत का जश्न मनाता है।

https://www.instagram.com/ishwar_0809/#

वायरल वीडियो में क्या है खास?
इस वीडियो को @ishwar_0809 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जो अब मुंबई पुलिस में भर्ती हो चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह घर के दरवाज़े से अंदर आते हैं, तो परिवार वाले उन पर गुलाल उड़ाकर उनका जोरदार स्वागत करते हैं – जैसे कोई त्योहार हो।

वीडियो पर लिखा गया एक इमोशनल मैसेज भी सभी को भावुक कर रहा है, ‘सारी जख्में हल्दी से नहीं भरती, कुछ अपमान की जख्में सरकारी नौकरी के गुलाल से भरनी पड़ती हैं।’

संघर्ष और मेहनत की मिसाल
ईश्वर ने भी बाकी लाखों युवाओं की तरह कड़ी मेहनत, अभ्यास और कई असफलताओं के बाद सफलता पाई। भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा जैसी कई चुनौतियां पार करनी पड़ीं। लेकिन अंत में उन्होंने वर्दी हासिल कर ली।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बारिश
लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट्स में लिखा जा रहा है:
‘भाई, तेरी मेहनत को सलाम है!’
‘खूब सारी बधाई साहब!’
‘जो मेहनत के बाद मिलता है, उसे ही पॉवर कहते हैं।’