रियल लाइफ बेस्ड है फिल्म “भीड़”, दर्द से भरी है ये कहानी

अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है| टीजर देखने से ही आपको समझ आ जाएगा कि आखिर सड़कों की सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंचाई गई. रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी देखकर शायद आपके रौंगटे खड़े हो जाए |

हमे वो दिन आज भी याद है, जब भारत कोरोनावायरस की चपेट मेंआया था जिसकी वजह से हज़ारो लोगो ने दम तोडा था, न जाने कितने प्रवासी मजदूर अपना घर छोड़कर गांव के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे| तब एक शख्स मसीहा बनकर उनके सामने आया था, वो थे सोनू सूद पर ये कहानी सोनू सूद की नहीं, बल्कि उन प्रवासी मजदूरों की है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी, रहने- खाने के जिनके पास पैसे नहीं बचे और वह अपने पूरे परिवार को लेकर रातोरात गांव के लिए पैदल निकल गए|

अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ इसी कहानी को बयां करती नजर आने वाली है| फिल्म “भीड़” का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है| टीज़र देख आप साफ़ उन मजदूरों के दर्द को महसूस कर पाएंगे | टीज़र देखने से ही आपको समझ आ जाएगा कि आखिर सड़कों की सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंचाई गई| रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म “भीड़” की कहानी देखकर शायद आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे|

रियल लाइफ बेस्ड है फिल्म भीड़, दर्द से भरी है ये कहानी

रिलीज हुआ ‘भीड़’ का टीजर
सोशियो- पॉलिटिकल थ्रिलर ‘भीड़’ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगे| सोशल मीडिया पर जो टीजर शेयर किया गया है, टीज़र के कैप्शन में लिखा है कि हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की बंटवारा देश में नहीं, बल्कि समाज में हुआ था. ‘भीड़’ एक ऐसी कहानी है जो देश के सबसे डार्केस्ट टाइम को बयां करती है. फिल्म “भीड़” थिएटर्स में 24 मार्च को रिलीज होने वाली है|