Indore News : प्रतिष्ठित ऑल इंडिया IPSC अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है। कई रोमांचक और कड़े मुकाबलों के बाद खिताबी जंग तय हो गई है। डेली कॉलेज इंदौर के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल में डून स्कूल और मेयो कॉलेज आमने-सामने होंगे।
फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर 2025 को शाम 4:30 बजे डेली कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल चरण में डून स्कूल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, वहीं मेयो कॉलेज ने शानदार रणनीति और दमदार प्रदर्शन के दम पर द मैन स्कूल को पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक खेल, बेहतर तालमेल और अनुशासन का परिचय दिया है, जिसके चलते खिताबी मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है।
अब खिताब के लिए होने वाला डून स्कूल बनाम मेयो कॉलेज का फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। फुटबॉल प्रेमियों और दर्शकों को उम्मीद है कि यह खेल उच्चस्तरीय फुटबॉल और रोमांचक क्षणों से भरपूर रहेगा तथा IPSC फुटबॉल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ेगा।