मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पटवारी को शब्दों की मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए। यह बयान जीतू पटवारी के उस आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर लिया गया भारी कर्ज दूसरी चीजों में खर्च कर रही है, और महंगे विज्ञापनों और भव्य आयोजनों के जरिए “राजनीतिक अय्याशी” कर रही है।
सीएम मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि “अय्याशी तो कांग्रेस करती थी”। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में सरकारी खजाने की लूट हुई, और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं के टुकड़े कर भट्टियों में डाले गए, जो बेहद शर्मनाक था।
‘लाड़ली बहना योजना’ पर सफाई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये देने का वादा जरूर निभाएगी। उन्होंने कहा कि 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले यह पूरी राशि लाभार्थी महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘विश्व सिकल सेल दिवस’ पर बड़वानी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से वहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया से लड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। बड़वानी जिले में अब तक 2,800 से ज्यादा मरीजों की पहचान हो चुकी है और सभी के इलाज की जिम्मेदारी सरकार ने ली है। उन्होंने वादा किया कि अगर किसी जिले में एक भी मरीज मिला, तो उसका पूरा इलाज सरकार कराएगी।