हमरे देश में प्राचीन काल से ही लोग सोने (gold) में निवेश करना या सोने के बदले ऋण लेना ज्यादा पसंद करते है और भारतवासी हमेशा से अपनी जरुरत के हिसाब से सोना खरीदते रहते है. महिलाये अधिकतर सोने से बने गहनों को शौक़ीन होती है, यही नही शादी, विवाह में वर-वधु के पक्ष से एक दुसरे को सोने की भेट दी जाती है. ऐसे में सोने की खरीददारी करने हम छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर जाते है पर क्या आपको यह पता है की जिस दुकान से आप सोना खरीद रहे है वह असली हे भी या नही, कही आपने नकली सोना तो नही खरीद लिया.
अगर सोना नकली निकलता है तो आप सोने के बदले ऋण भी नही ले पायेगे. इसीलिए सोना खरीदने से पहले उसकी जाँच पड़ताल कर ले की सोना असली है या नकली, ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करने पड़े.तो चलिए हम आपको असली सोने की पहचान करने की कुछ बेहतरीन तरीके बताते है.
बिना Hallmark का सोना(gold) ना ख़रीदे–
अगर आप सोना खरीदने किसी भी दुकान पर जाते है तो ध्यान रखिये की जो सोने (gold) के आभूषण आप खरीद रहे है उन पर हॉलमार्क निशान है या नही. हॉलमार्क एक त्रिकोण निशान है जो सोने के गहनों पर भारतीय मानक ब्यूरों (BIS) का प्रतीक चिन्ह होता है, जो उसकी शुद्धता बताता है. कई दुकान दार बिना हॉलमार्क के ही आभूषण बैचते है तो जब भी आप सोना ख़रीदे तो उस पर हॉलमार्क का निशान जरुर देखिये. जिससे आप नकली सोना खरीदने से बच सकेगे.
एक गिलास पानी से भी कर सकते असली और नकली सोने (gold) की पहचान-
असली सोना कभी भी पानी की सतह पर नही रहता. जी हां अगर सोना असली है तो वह पानी में डूब जायेगा और नकली है तो वह पानी के सतह पर तैरता नजर आएगा या अगर सोना पूरी तरह से नही डूबा है तो इसका मतलब सोने में मिलावाट है. इस तरह आप एक गिलास पानी की मदद से भी असली और नकली सोने की पहचान कर सकते है.
सिरके से भी कर सकते है असली सोने (gold) की पहचान-
आज कल सभी के घरो में सिरके का उपयोग किया जाता है, इसीलिए हर घर में सिरका उप्लब्ध रहता है.आप सिरके कि कुछ बुँदे सोने(gold) के ऊपर डालिए अगर रंग बदलता है तो सोना नकली है, और अगर रंग नही बदलता है तो सोना असली है.
चुम्बक ( Magnet) की मदद से आप कर सकते है असली सोने (gold) की पहचान –
सोने को Magnet के संपर्क में लाईये अगर सोना Magnet से चिपक जाता है तो सोना नकली है या सोने में मिलावट है. और अगर सोना Magnet के संपर्क में आने से नही चिपकता है तो इसका मतलब सोना असली है.
दांतों के इस्तेमाल से भी लगाया जा सकता है पता-
जी हां आपने सही सुना आप दांतों की मदद से भी पता लगा सकते है की सोना असली है या नकली. आपको सोने को हल्का सा दांतों से दबाना है अगर सोने पर दांतों के निशान आते है तो सोना असली है और नही आते तो सोना नकली है. ऐसा इसीलिए क्योकि सोना शुद्ध होता है उसमे किसी भी मेटल की मिलवाट नही होती है.
सोने से अगर आए गंध-
अगर सोना पसीना के संपर्क में आता है और उससे सिक्के के जैसे गंध आती है तो सोना नकली है या सोने में मिलावट है और अगर सोने से गंध नहीं आती है तो सोना असली है क्योंकि असली सोने से गंध नही आती है.
नाइट्रिक एसिड करेगा मदद-
किसी भी नुकीली चीज से सोने पर हल्का सा खरोच लगाए और फिर नाइट्रिक एसिड की कुछ बुँदे सोने पर डाले अगर सोना नकली होगा तो तुरंत उसका रंग बदल जायेगा और अगर सोने का रंग नही बदलता है तो इसका मतलब सोना असली है.