सरकार भूल गई है गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रु. प्रति क्विंटल देना है

स्वतंत्र समय, सारंगपुर

मुझे आश्चर्य है कि इतनी तमाम तैयारियों के बीच भाजपा सरकार यह कैसे भूल गई है कि इस साल से गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल देना है, क्योंकि मोदी की गारंटी और भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये प्रति क्विंटल ही निर्धारित किया गया था। विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा के सभी नेताओं ने गांव-गांव जाकर किसानों को इस बात का विश्वास दिलाया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद गेहूं उत्पादक किसानों की सुविधाओं और अधिकारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसलिए भाजपा की-डबल इंजन-की सरकार पर विश्वास करने वाला किसान अब यह जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि घोषित समर्थन मूल्य के निर्देश कब जारी होंगे। उक्त बातें सोमवार सुबह राद्यौग से उज्जैन जाते समय मऊ बायपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार को घेरते हुए हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है। मैंने मोदी की गारंटी और वचन पत्र के वचनों को पुरा करने की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि आज से पंजीयन शुरु हो चुके है। उम्मीद है कि सरकार 15 मार्च तक गेहूं की खरीद शुरू होने से पहले सरकार द्वारा घोषित गेहूं के समर्थन मूल्य 2275 रुपये से ब?ाकर 2700 करेंगी। अगर इसे नहीं ब?ाया गया तो यह किसानों के साथ धोखा होगा है। इस मौके पर लोकसभा के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भवंरसिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के मीडिया मित्र आपको देश का सच कभी नहीं बताएंगे, अब देश को सच बताने के लिए हमें सत्याग्रह करना होगा। मोदी सरकार ने कामगारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की प्रवृत्ति को बढावा दिया है। 2011 तक सिर्फ 28 फीसदी फैक्ट्रियां कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखती थी, 2020 तक यह संख्या बढकर 98 फीसद हो गई। ठेके पर रखे जाने से हर श्रमिक कमजोर हो रहा है। सैलेरीड श्रमिकों में भी आधे से अधिक नियमित घंटों से अधिक काम करते हैं, उन्हें न पीएफ मिलता है और न ही पेंशन, इसलिए आज हर कामगार को अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। कांग्रेस भारत बनाने वाले इन कामगारों को मजबूत बनाना चाहती है और भाजपा उन्हें मु_ी भर ताकतवर लोगों का गुलाम। प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि भारत जोडो न्याय यात्रा गरीब, श्रमिकों और मजदूरो की आवाज बन रही है और उन्हें उनका हक और न्याय दिलाने का माध्यम है। क्योंकि वर्तमान में भाजपा सरकारें किसानों के साथ अन्याय, युवाओं के साथ अन्याय, आदिवासियों के साथ अन्याय करते हुए सिर्फ एक मित्र को समर्पित सारा न्याय कर चुकी है। श्रीसिंह ने कहा कि आजकल प्रधानमंत्री कहते हैं देश में सिर्फ दो जातियां हैं अमीर और गरीब।

जब न कोई पिछडा है, न कोई दलित है और न कोई आदिवासी, तो फिर इतने सालों तक मोदी जी ने खुद को ओबीसी क्यों कहा? इसलिए अब इधर उधर की बातें नहीं- गिनती होगी। सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए गिनती होगी, कमजोरों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए गिनती होगी, भाजपा सरकार अपने दिन गिने, जातिगत गिनती कांग्रेस कराएंगी। श्रीसिंह ने बताया कि राहुल की न्याय यात्रा दो सप्ताह के भीतर राजगढ से होकर गुजरेंगी, इसलिए हमारे द्वारा वरिष्ठ नेताओं के साथ रुट का निरीक्षण किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, जिला प्रवक्ता प्रदीप जैन, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री महेश खाती, ब्लाक प्रवक्ता रामबाबू सेन, रियाज मंसूरी सहित दर्जनो कांग्रेसजन उपस्थित थे।