स्पीकर का चुनाव नहीं करेगी सरकार, विपक्ष को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर पद

मोदी 3.0 सरकार के गठबंधन के बाद से बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह अपने सहयोगियों के आगे नहीं झुकेगी। बीजेपी ने सहयोगी दलों को ये संदेश दे दिया है कि वह गठबंधन धर्म निभाएंगे, लेकिन सिर झुकाकर सरकार नहीं चलाएंगे। मंत्रिमंडल के बंटवारे में बीजेपी का वर्चस्व तो दिखा ही। अब बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर के पद पर भी वोट कर दिया है। इससे साफ है कि बीजेपी स्पीकर पद से समझौता नहीं करेगी। हालांकि, एनडीए सहयोगी दल को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी और डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए की सहयोगी पार्टी को देगी। पार्टी आलाकमान ने एनडीए के सहयोगियों और विपक्षी दलों से बातचीत कर आम राय बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है।

चुनौती बना हुआ है स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का पद

लोकसभा चुनाव में जीतकर एनडीए ने सरकार बना ली है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बन गए हैं और कैबिनेट में मंत्रियों को पोर्टफोलियो भी बंट चुका है। अब लोकसभा स्पीकर को लेकर चर्चा हो रही है। बीजेपी NDA के लिए चुनौती बना हुआ है। पिछली सरकार में तो कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ने स्पीकर की गद्दी संभाली थी, लेकिन मौजूदा सरकार में इस पद को लेकर अभी चर्चा हो रही है।