उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है। सुहागरात जैसी खास रात को, जब दुल्हन अपने नए जीवन की शुरुआत का सपना देख रही थी, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
यह अजीबोगरीब मामला कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नीविया का है। यहां 3 जुलाई को गंगादयाल (25) की शादी बदायूं जिले के करीमनगर गांव की सीमा नामक युवती से धूमधाम से हुई थी। अगले दिन, 4 जुलाई को जब सीमा अपने ससुराल पहुंची, तो पूरे घर में जश्न का माहौल था। परिवार ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया और पारंपरिक रस्में बड़े धूमधाम से निभाई गईं। चारों ओर जश्न का माहौल था। लेकिन फिर अचानक ऐसा मोड़ आया कि पूरा परिवार हैरान है।
सुहागरात को आया रहस्यमयी मोड़
5 जुलाई की रात, जब लगभग सभी मेहमान और रिश्तेदार लौट चुके थे, तब नई-नवेली दुल्हन सीमा और गंगादयाल अपने कमरे में गए। सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन कुछ ही देर में वह रात किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट बन गई। यहां दुल्हन सेज पर इंतजार ही करती रह गई और दुल्हा गंगादयाल कमरे से अचानक गायब हो गया। सीमा काफी देर तक उसका इंतज़ार करती रही, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। तब घबराई हुई सीमा ने परिवार को जानकारी दी। जब घरवालों ने कमरे की तलाशी ली तो उन्हें ऐसा झटका लगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।
दूल्हा, कपड़े छोड़ गया पीछे!
कमरे में गंगादयाल के सारे कपड़े व्यवस्थित रखे मिले। वह सिर्फ कच्छा पहने ही घर से बाहर निकला था। परिजनों ने आस-पास दुल्हें कि खूब तलाश की, लेकिन गंगादयाल का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस भी हैरान! की गुमशुदगी दर्ज
दुल्हे की तलाश में थक-हारकर परिजन थाना सिकंदरपुर वैश्य पहुंचे और युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान जारी है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
रहस्य बरकरार, सवालों के घेरे में दूल्हा
इस घटना के बाद पूरा गांव अब इस रहस्यमयी घटना की चर्चा कर रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि गंगादयाल अपनी सुहागरात छोड़, घर से कच्छे में भाग खड़ा हुआ? कहीं कोई पुरानी मोहब्बत तो वजह नहीं? फिलहाल, यह मामला रहस्य बना हुआ है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, बेचारी सीमा अपने जीवनसाथी के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।