गोंदवले धाम इंदौर में ‘हरिहाट’ का मेला रहा बेहद खास, भक्ति का मेला देखने हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Indore News : इंदौर के प्रजापत नगर में गौंदवले धाम में 28 दिसंबर रविवार का दिन बेहद खास रहा। जहां हरिहाट के मेले का आयोजन किया गया। हरिहाट के मेले में सनातन धर्म की नोविधा भक्ति की सांकेतिक दुकाने सजाई गई। हजारों की खंख्या में भक्तों ने हरिहाट के मेले का आकर अध्यात्म और भक्ति का आनंद लिया।

भक्तों ने राम नाम जाप, भजन कीर्तन, हनुमान चालिसा और सुंदरकांड की दुकानों में बैठकर इश्वर भक्ति का लाभ लिया। और साथ ही श्री ब्रम्हचैतन्य गोंदवलेकर महाराज और पूज्य श्रीराम कोकजे दर्शन के लाभ लिये।

हरिहाट के मेले में सबसे खास दुकान रही चर्चा वाली दुकान, जहां भक्तों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि गोंदवले धाम से जुड़ने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया। इस मेले इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा से महू विधायक उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, सामाजिक कार्यकर्ता माला सिंह ठाकुर समेत कई अतिथि मौजूद रहे। महू विधायक उषा ठाकुर ने इस मेले में महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाया।

हरिहाट के मेले का उद्देश्य है कि लोग नौविधा भक्ति के किसी भी माध्यम से जुड़कर आत्म कल्याण करें और ईश्वर से जुड़े। हरिहाट का अर्थ है, सनातन धर्म की नोविधा भक्ति पर आधारित बाजार।  इस मेंले कही राम नाम जाप, भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, यज्ञ जैसी दुकानें लगाई जाती है। सनातन धर्म की ऐसी अनुठी भक्ती और बिना दाम के ईश्वर भक्ती का आनंद हरिहाट में ही मिल सकता है।

जन-जन के कल्याण के लिए हरिहाट का मेला लगना जरुरी है। हरिहाट का मेला सालभर मे केवल एकबार सदगुरू श्री ब्रहमचेतन्य गौंदवलेकर महाराज की पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में आयोजित होता है।