नौगांव में दबंगों का कहर -युवक ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने लगाया आरोप , दूसरा डर के मारे नहीं गया थाने |

नौगांव में दबंगों का कहर बड़ता जा रहा है, एक युवक को मारपीट कर गले में रस्सी डालकर गाड़ी से लटकाया, दूसरे युवको को उंगली काटने की दी धमकी, प्रताड़ना से तंग युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने लेनदेन कर मामले को किया रफा-दफा, नहीं लिखी एफआईआर, पीड़ित को थाने से भगाया,

https://youtu.be/7BucwiD5Ga4

मुर्सलिम खान/छतरपुर – नौगांव थाना प्रभारी के छुट्टी पर जाते ही अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। दबंगों ने देशराज अनुरागी को पहले फोन कर बुलाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे गुलाब शाह मंदिर के पास ले जाकर रस्सी का फंदा बनाकर उसके गले में डालकर उसे गाड़ी से लटका दिया। य्युवक का कहना है की जब वह अपनी पत्नी के साथ रिपोर्ट लिखाने गया तो, पुलिस ने रिपोर्ट नही की रिपोर्ट

वहाँ एक और इसी मामले में विक्की खटीक को पहले मेडिकल पर बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए, हाथ की उगलियां काटने की धमकी दी। दबंग की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर युवक ने डर के मारे जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर हालत में नौगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। विक्की खटीक दबंग से इतनी दहशत में था, कि वह थाने रिपोर्ट लिखाने तक नहीं पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने इन मामलों को पूरी तरह से रफा-दफा कर दिया।

नौगांव निवासी देशराज अनुरागी ने बताया कि महेश साहू को फोन आया था कि स्कूल के पास आओ बात करनी है जैसे में वहां पहुंचा वैसे ही महेंद्र राजपूत, महेश साहू, हर्मजीत राजपूत ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उक्त लोग मुझे गुलाब शाह मंदिर के पास ले गये जहां पर उन्होंने रस्सी को गले में डालकर गाड़ी से टांग दिया। जैसे तैसे वह जान बचाकर थाने आया तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नही लिखी,

वहीं इसी मामले में एक दूसरे युवक विक्की खटिक ने बताया कि उसे बंटू धोबी बस स्टेण्ड के पास स्थित मेडिकल के पास ले गया और उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बंटू धोबी के द्वारा हाथ की उगलियों काटने की भी धमकी दी गई। बंटू धोबी की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में विक्की खटिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विक्की खटीक की रिपोर्ट नहीं लिखी गई उल्टा उसे ही थाने से भगा दिया। देशराज अनुरागी ने बताया कि महेंद्र राजपूत, महेश साहू, हर्मजीत राजपूत अवैध गुटखा बनाने का काम करते हैं और उनके द्वारा मेरे ऊपर सुपाड़ी चोरी का इल्जाम लगाते हुए मेरे साथ मार पीट कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैने कोई चोरी नहीं की थी। नौगांव थाना क्षेत्र में दबंगों का इतना कहर है कि युवक ने प्रताड़ित होकर जहरीला पदार्थ खा लिया लेनिक डर के मारे थाने नहीं गया।

चंचलेश मरकाम डीएसपी नौगांव का कहना है की “में अभी छुट्टी पर हूं आपके द्वारा जानकारी मिली है मामले को दिखवाता हूं जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी”।