देश में सबसे ऊंचा 14,500 फिट पर बनेगा थाना, भारत-चीन सीमा के पास ज्योलिंगकोंग में खुलेगा

उत्तराखंड सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आदि कैलाश में भारत-चीन सीमा के पास 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ज्योलिंगकोंग में भारत का सबसे ऊंचा पुलिस स्टेशन बनाने का एलान किया है। यह फैसला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।

एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी थाने का निरीक्षण करते हुए ज्योलिंगकोंग में नए थाने बनाने की मंजूरी दे दी है। पर्यटन गतिविधियों में बढ़त की वजह से सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की आवश्यकता को समझते हुए उन्होंने क्षेत्र में नई पुलिस चौकियों की आवश्यकता पर बल दिया। इसलिए गुंजी थाने का विस्तार ज्योलिंगकोंग में किया जाएगा। सिन्हा ने पुलिस कर्मियों को सेना, एसएसबी, आईटीबीपी, आईबी, स्पेशल ब्यूरो और एलआईयू के साथ ही अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ सतर्क समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि सीमा पर मजबूत सुरक्षा रहे ।

पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा के पास गुंजी गांव अब तक भारत का सबसे ऊंचा पुलिस स्टेशन रहा है। हालांकि, गुंजी से 12 किलोमीटर आगे ज्योलिंगकोंग में नया पुलिस स्टेशन जल्द ही यह गौरव हासिल कर लेगा। यहां पुलिसकर्मी साल के सिर्फ छह महीने ही रहते हैं, क्योंकि अक्टूबर के बाद यह इलाका पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है। ज्योलिंगकोंग से पवित्र आदि कैलाश शिखर का नजारा भी दिखता है , जहां पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे।