जीवन में महत्व सफलता का नही संघर्ष का : प्राचार्य प्रोफे. राकेश नारायण द्विवेदी

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ

ललितपुर – नेहरू महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफे. राकेश नारायण द्विवेदी, प्रोफे. अवधेश कुमार अग्रवाल, प्रोफे. ओम प्रकाश शास्त्री ने अतिवीर हनुमान जी के चित्र पर माल्यापर्ण ध्वजारोहण कर एथलीटों को खेल भावना की शपथ ग्रहण करा कर किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुऐ प्राचार्य प्रोफे राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि आज का विद्यार्थी आने वाले कल का राष्ट्र निर्माता है।

खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा एवं अनुाासन के साथ-साथ प्रतिभाग करने हेतु अपनी क्षमता का अवसर मिलता है। भारत की प्रगति हेतु स्वस्थ्य नागरिक अनुशासित रहकर अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार देश सेवा का व्रत ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सीखता है ।जीवन में महत्व सफलता का नहीं बल्कि संघर्ष का है जो हमें खेल भावना से मिलती है। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 अवधेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी श्रेष्ठ गुणों को आत्मसात कर तरक्की के आयाम तय करें।

हार जीत का खेल में महत्व नहीं है इस काल में विद्यार्थी जो कुछ सीखता है आगे जाकर वे ही प्रवृतियाॅ विकसित होकर उसके जीवन का अंग बन जाती है। इस मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफे. डाॅ. ओम प्रकाश शास्त्री ने कहा हमारी सांस्कृतिक धरोहर में खेलो की स्वस्थ्य परम्परा विद्यमान रही हैं। प्राचीन समय में शिक्षा के मन्दिर गुरूकुलों में विद्यार्थीयों को सैद्वान्तिक ज्ञान के साथ-साथ खेलों की शिक्षा भी प्रदान की जाती थी l उन्होंने कहा कक्षा मंच और मैदान में सहभागिता ही विद्यार्थी जीवन का श्रेष्ठतम् उददेश होना चाहिये।

कार्यक्रम के संयोजक प्रोफे. अनिल सूर्यवंशी विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा ने कहा खेल कूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। आज निम्न प्रतियोगितायें आयोजित हुयी जिसमें 100 मी0 की दौड़ में छात्र वर्ग से वीरपाल सिंह परमार प्रथम, अरूण धाकड़ द्वितीय एवं अभिषक प्रजापति तृतीय स्थान रहें छात्रा वर्ग में विभा बुन्देला प्रथम, साक्षी बुन्देला द्वितीय एवं सोनम तृतीय स्थान पर रही भाॅला फेक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से ऋशभ राजपूत प्रथम, मनजीत राय, द्वितीय एवं अर्जुनार्मा तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्रा वर्ग मे खुाबू वर्मा प्रथम, रोशनी कुशवाहा द्वितीय एवं आराधना तृतीय स्थान पर रही गोला फेक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से मनजीत राय प्रथम ऋशभ राज राजपूत द्वितीय एवं प्रिंस शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे छात्रा वर्ग में रोशनी कुशवाहा प्रथम,हलीमन द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान रही। इस अवसर पर प्रोफे.आशा साहू, प्रोफे. पंकज शर्मा हिमांश धर द्विवेदी, सहित अनेक प्रोफेसर एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।