पीएमश्री फ्लाइट में रोमांच भरा सफर, यात्रियों ने दी प्रतिक्रियाएं

मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत हो गई है। कल 13 जून गुरुवार को पहली फ्लाइट ने भोपाल से उड़ान भरी। भोपाल, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली शहर एक-दूसरे से कनेक्टेड है। कुल 12 उड़ानें रही। 6 सीटर एयर क्राफ्ट में पहले दिन की सभी सीटें फुल थी, जबकि अगले दिन यानी शुक्रवार के लिए भी बुकिंग भी हो गई।

सिंगरौली पहुंचे एक यात्री प्रवीण पांडे ने कहा कि,”मेरा सपना था कि एक दिन सिंगरौली के एयरपोर्ट पर भी लैंड करूँगा। ” दूसरे यात्री CM डॉ. मोहन यादव और जबलपुर में वाटर केनन से स्वागत पर खुश से झूम उठे। ”

प्रदेश के 8 शहर एक-दूसरे से कनेक्ट हुए

पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा से प्रदेश के 8 शहर एक-दूसरे कनेक्टेड है। अब भोपाल से इंदौर का सफर 55 मिनट और जबलपुर का सफर डेढ़ घंटे में ही पूरा हो जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर पहली उड़ान को रवानगी दी। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्टेड हो गए है। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ेंगे।