The Kerala Story: एमपी के बाद अब UP में भी टैक्स फ्री हुई ‘द केरल स्टोरी’, CM योगी भी देखेंगे फिल्म

The Kerala Story: मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म टैक्स फ्री होने जा रही है। इस बात की जानकरी खुद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी और निर्देश दिए कि इस मूवी को यूपी में टैक्स फ्री किया जाए। साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) ने यह भी बताया कि वह अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में ‘The Kerala Story’ फिल्म देखेंगे।

गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिल्म “द केरला स्टोरी” मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी। यह फिल्म जन जागरूकता की दृष्टि से उपयोगी है मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट में कहा कि यह फिल्म ´लव जिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षडयंत्र को उजागर करती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह फिल्म धर्मांतरण के घिनौने चेहरे को सामने लाती है।

गौरतलब है कि The Kerala Story फिल्म को लेकर इन दिनों देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है। ये फिल्म 5 मई को सिनेमा घरों में रिलीज हो गयी है। इस के रिलीज के बाद आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में आतंकी साजिश का सच दिखाया गया है।

Also Read – MP News: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 11 लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार, लिया गया फैसला

हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही मध्यप्रदेश के संस्कृति मंत्रालय ने कांग्रेस को चेतावनी जारी करते हुए कहा अगर इस फिल्म का विरोध किया जाएगा तो संस्कृति बचाओ मंच और हिंदूवादी संगठन मिलकर इसका मुकाबला करंगे। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कांग्रेसियों की मानसिकता समझ आती है कि, किस प्रकार से मुस्लिमों को खुश करने का प्रयास करते हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’में लव जिहाद की जो घटनाएं हुई है उनका पर्दाफाश किया गया है। जो लड़कियां आज तक गायब हैं. उनको दिखाया गया है।

तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म

‘द केरला स्टोरी’ की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। फिर इन महिलाओं का इस्तेमाल जिहाद के लिए किया जाता है। ऐसे में फिल्म को लेकर लगातार विवाद देखने को मिला ऐसे में दर्शकों में भी फिल्म को लेकर उत्सकुता बढ़ने लगी। फिल्म देखने वाले लोगों ने ट्विटर पर रिव्यू दिए हैं। अब यह फिल्म दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। दर्शकों के रिएक्शन देखकर लगता है कि फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन्स पर कैंची चलाते हुए इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर यूजर्स लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।