बेहिसाब हिंसा का बादशाह, आखिर कौन था रहमान डकैत?

आदित्य धर की निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज से पहले ही चर्चा बटोरनी शुरू कर दी थी, लेकिन सिनेमाघरों में आने के बाद इसकी लोकप्रियता और तेजी से बढ़ गई। दर्शकों ने फिल्म की कहानी, इसका ट्रीटमेंट और कलाकारों के अभिनय को खूब सराहा। रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में कई दमदार किरदार हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जिसने दर्शकों को आकर्षित किया है, वह अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया रहमान डकैत का रोल है, जिसने सोशल मीडिया पर बड़ी हलचल मचा दी है।

वास्तविक रहमान डकैत—खौफ का दूसरा नाम

फिल्म में दिखाया गया रहमान डकैत सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि असल जिंदगी में मौजूद एक ऐसा नाम था जिससे कराची के ल्यारी इलाके में लोग कांपते थे। साल 1979 में मोहम्मद दादल के घर जन्मे इस शख्स का वास्तविक नाम सरदार अब्दुल रहमान बलूच था। हालांकि, आपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद उसका नाम रहमान डकैत के रूप में पहचान गया। बताया जाता है कि अपराध की दुनिया में उसने बेहद कम उम्र में कदम रखा और सिर्फ 13 साल की उम्र में उसने अपनी पहली हत्या को अंजाम दिया था। उसकी बेरहमी और निडरता ने देखते ही देखते उसे एक खतरनाक गैंगस्टर बना दिया।

खौफनाक क्रूरता—सिर से खेलता था फुटबॉल

90 के दशक में रहमान ने रहमान हाजी लालू की गैंग ज्वाइन की, जो उस समय बेहद सक्रिय थी। हाजी लालू की मौत के बाद रहमान डकैत ने पूरी गैंग की बागडोर संभाल ली और अपने आतंक का दायरा और भी बढ़ा दिया। कराची का ल्यारी इलाका उसके नियंत्रण में चलता था और उसकी मर्जी के बिना वहां कोई फैसला नहीं लिया जाता था। कहा जाता है कि उसने अपने रास्ते में आने वालों को बेरहमी से खत्म किया, यहां तक कि वह अपने सगे चचेरे भाई को भी नहीं बख्शा। उसकी क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि कई बार वह हत्या के बाद पीड़ित का सिर गैंग के साथ फुटबॉल की तरह खेला करता था।

राजनीति में भी आजमाया हाथ, अंत मुठभेड़ में

गैंगस्टर बनने के बाद रहमान ने राजनीति में भी कदम रखने की कोशिश की, लेकिन उसका आपराधिक इतिहास कभी पीछे नहीं छूटा। आखिरकार साल 2009 में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसका अंत हो गया। उसकी मौत के बाद भी उसके नाम से जुड़े किस्से लोगों के बीच चर्चा में बने रहे।

अक्षय खन्ना की कास्टिंग बनी फिल्म की ताकत

फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार के लिए अक्षय खन्ना का चयन फिल्म की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। उन्होंने इस खतरनाक और जटिल कैरेक्टर को जिस गंभीरता और तीव्रता से पर्दे पर उतारा है, उसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। फिल्म के पहले भाग की सफलता के बाद अब इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में और भी उत्सुकता बढ़ गई है। अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिया है, लेकिन रहमान डकैत का किरदार अपनी तीखी उपस्थिति के कारण सबसे अलग खड़ा नजर आया।