🔺कीर्ति राणा इंदौर।
शिलॉंग (मेघालय) में जिन दिनों राजा-सोनम की सर्चिंग चल रही थी उस दौरान 23 मई को रघुवंशी परिवार के पंडित ने भी शंका जाहिर कर दी थी कि राजा गहरे संकट में है, उसका अगला दिन निकलना मुश्किल है। फरवरी में रिश्ता फायनल होने के बाद राजा और सोनम की तीन दिन चली विवाह की सारी रस्मे केट रोड स्थित सांवरिया गार्डन में आशीर्वाद समारोह सम्पन्न कराने वाले ज्योतिष महेंद्र भाई शाह से भी परिजनों ने बेटे-बहू की गुमशुदगी के दौरान जानकारी चाही थी कि कब मिलेंगे? पंडित ने भी ज्योतिष गणना के आधार पर आगाह किया था कि आज का (23मई) का दिन राजा के लिए घातक है, वह गहरे संकट में फंसा है। उसे तत्काल मदद नहीं मिली तो जान भी जा सकती है।
समाज के परिचय सम्मेलन की स्मारिका से दोनों का रिश्ता निश्चित होने की एक बड़ी वजह यह भी थी कि सोनम की तरह राजा की पत्रिका में भी मंगल था। सोनम की मां को राज कुशवाह से उसके अफेयर की जानकारी होने के साथ रघुवंशी परिवार पर दोनों की शादी को लेकर जल्दबाजी का दबाव बनाने का एक प्रमुख कारण राजा का मांगलिक होना भी था। अमूमन जब लड़के या लड़की में से किसी एक की पत्रिका में मंगल होता है तो दूसरे पक्ष में भी जन्म पत्रिका में मंगल होना प्रमुख आधार रहता है।
राजा और उसके दोनों बड़े भाई विपिन और सचिन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं।बड़े भाई सचिन ने चर्चा में बताया हमने तो सोनम और उसके परिवार के बेक ग्राउंड को लेकर जानकारी नहीं जुटाई लेकिन उस परिवार ने हमारे बेकग्राउंड को लेकर हमारे परिचितों से खूब कुरेद-कुरेद कर जानकारी जुटाई थी, शोक व्यक्त करने आ रहे लोगों में से ही कुछ ने यह जानकारी दी है। सचिन ने बताया कि सोनम के पिता की गुजरात में सनमाइका की प्रोडक्शन यूनिट है, यहां उनका ऑफिस है। सोनम के पास तीन मोबाइल थे एक तो राजा ने स्मार्ट फोन दिलाया था, एक फोन पहले से उसके पास था, तीसरा एक की पेड फोन भी रखती थी।सोनम ऑफिस का काम देखती थी, हमें यह पता नहीं कि राज वहां काम करता है या नहीं।
राजा का शव मिलने के बाद हमें भी सोनम की चिंता थी कि वह सकुशल मिल जाए।गोविंद के पास उस ढाबे वाले के यहां से सोनम ने फोन किया तो गोविंद ने ही उससे कहा था तू मुझे वीडियोकॉल कर। जब गोविंद को विश्वास हो गया तो बाद में गोविंद ने ही हमें फोन कर के बताया था भैया, बिट्टी (सोनम का घर का नाम) मिल गई है, मेरी उससे बात हुई है, वो गाजीपुर में है और सकुशल है। गोविंद ने ही मेघालय पुलिस को भी यह जानकारी दी। गोविंद आज मेघालय में ही है, बुधवार को इंदौर आ सकता है।
🔹होटल से जब्त वीडियो फुटेज ने राज खोला
गाजीपुर में जहां सोनम मिली उसी के समीप नंद गंज गांव में राज कुशवाह की तीन बहनों में से बड़ी बहन का ससुराल है, संभवत: राज ने ही बहन को सोनम की यह जानकारी दी थी।
इस पूरी साजिश का मुख्य किरदार राज कुशवाह इंदौर में ही था लेकिन मेघालय में राजा-सोनम की रैकी कर रहे अपने तीन दोस्त-आरोपी विशाल, आकाश और आनंद से सतत संपर्क में था। ये तीनों एक दिन बाद मेघालय पहुंचे थे और होम स्टे में रुके हुए थे। राजा-सोनम जिस होटल में अटैची रखने रुके थे, उस दौरान थोड़ी दूरी पर ये तीनों लाल रंग की कार में बैठे इन पर नजर रख रहे थे। सोनम दोपहिया वाहन की डिक्की में जैकेट आदि रखने के दौरान इनसे फोन पर संपर्क में थी।यह पूरा घटनाक्रम होटल के बाहर लगे कैमरों में दर्ज हुआ है।यह फुटेज पुलिस ने कब्जे में लिया है।
🔹फोन पर उस युवती ने सूचना दी सोनम की
गाजीपुर से बनारस के लिए रवाना होने वाली सोनम को दो स्थानीय युवकों ने बनारस की बस में बैठाया जरूर लेकिन ना तो ये युवक राज कुशवाह के तीन दोस्तों में से थे और ना ही साजिश से जुड़े थे।
जब ये युवक बस के समीप खड़े थे तब महिला यात्री ने इन युवकों से कहा था मेरे फोन का बैलेंस खत्म हो गया है मैं आप के फोन पर पैसे डाल देती हूं आप रिचार्ज करवा दीजिए। युवती की बात का युवकों ने जवाब नहीं दिया। बाद में जब टीवी पर सोनम का फोटो, घटना की जानकारी और सूचना देने संबंधी नंबर देखे तो युवती ने इंदौर में सचिन रघुवंशी को फोन पर जानकारी दी कि उस (सोनम) लड़की को बनारस जाने वाली बस में सवार होते हुए मैंने देखा है, दो युवक उसे बस में बैठा कर चले गए थे।
🔹सोनम हाईप्रोफाइल, राजा बेहद सीधा
दोनों की शादी होने के बाद नजदीकी रिश्तेदारों को उसके हावभाव से ही लग गया था कि सोनम जितनी हाई प्रोफाइल है उसके मुकाबले राजा बेहद सीधा है। एक रिश्तेदार ने तो आशंका भी जाहिर कर दी थी कि ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी या राजा को वो ले उड़ेगी।ट्रांसपोर्ट कारोबार के सिलसिले में अपने नजदीकी परिवार के साथ पूणे गए राजा की बेहद सादगी को लेकर इन लोगों ने सलाह भी दी थी तेरी अब मैरेज होने वाली है कुछ तो स्मार्टनेस ला, बॉडी लैंग्वेज कैसी है तेरी।
🔹उल्टी तस्वीर टांगने की सलाह देने वाला
तांत्रिक भी इस घटनाक्रम के बाद से भूमिगत
इस सारे घटनाक्रम में सोनम को लेकर भविष्यवाणी करने वाला तांत्रिक भी पुलिस के भय से नंदबाग से लापता है। इस तांत्रिक ने वधु पक्ष की तरफ से वैवाहिक रस्में सम्पन्न कराई थी। सोनम की गुमशुदगी को लेकर उसके पिता को उसने दावे से कहा था वह जिंदा है। खिड़की पर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दो उसकी सूचना आ जाएगी।उसकी भविष्यवाणी सही तो साबित हुई लेकिन सोनम का कांड उजागर होने के बाद से वह भी भूमिगत है।