राजा की हत्यारिन को नहीं है कोई पछतावा! जेल में भी मुस्कुराहट और बेपरवाही बरकरार

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश की आत्मा को झंकझोर कर रख दिया था। मेघालय में पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी दोबारा कभी घर नहीं लौट पाएंगे, ऐसा किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। राजा के हत्या की आरोपी उनकी पत्नी सोनम बीते 2 महीने से पुलिस की कैद में है।

हाल ही में वह एक बार फिर सूर्खियों में है। आज शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में है, पुलिस ने राजा की हत्या के आरोपियों सोनम और राज कुशवाह समेत अन्य साथियों से तीन मोबाइल फोन जब्त किए थे, और उनके बिल और दुकानदारों की जानकारी भी है। आज पुलिस इन दुकानदारों से पूछताछ कर रही।

खास बात ये है कि पुलिस की यह कार्यवाही उस दिन हो रही है, जब राजा की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी  और उसके भाई गोविंद का जन्मदिन है। इस बीच सामान्य चर्चा में जब इंदौर पुलिस ने शिलॉन्ग पुलिस से राजा के हत्यारों के बारे में पूछा कि क्या अपराधियों के व्यवहार में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन आया? तो शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने बताया कि जेल के अंदर भी सोनम रघुवंशी की मुस्कुराहट बरकरार है और किसी को भी राजा की हत्या करने के बाद पछतावा नहीं है।

सूत्रो के अनुसार शिलॉन्ग की जेल में सोनम रघुवंशी को दो महीने हो गये है। लेकिन उसेक तेवर अब भी वैसे ही है। बताया जा रहा है कि सोनम के शिलॉन्ग जैल कैद में रहने की बाद में कोई बदलाव नहीं आया है। उसे अपने पति को मारने का कोई पछतावा नहीं है और ना ही उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया है।  सोनम रघुवंशी जेल के माहौल में ढल गई है। सोनम अन्य महिला कैदियों के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल गई है। वो हर रोज सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है।

दिलचस्प बात तो ये है कि पिछले साल सोनम के जन्मदिन पर बड़े स्तर पर सेलिब्रेशन हुआ था, लेकिन इस बार उसका जन्मदिन सलाखों के पीछे बीत रहा है और जेल के अंदर भी उसकी मुस्कुराहट और बेपरवाही बरकरार है।