तालाब एवम् राज्य परिवहन डिपो रेलवे की भूमी का सीमांकन करवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए

अतुल शर्मा/आगर मालवा: आम आदमी पार्टी आगर मालवा ने शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा । जिसमे मांग की गई की राज्य परिवहन डिपो (पुरानी रेलवे की भूमी) एवम् रातडिया तालाब की संपूर्ण भूमि का सीमांकन करवा कर इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएं क्योंकी रातडिया तालाब के आसपास भू माफियाओं ने बड़ी तादाद में अवैध कब्ज़ा कर रखा है जिसके कारण तालाब सिकुड़ता जा रहा है।

जिसकी वजह से पर्यावरण एवम् तालाब में स्थित जीव जंतुओं को खतरा पैदा हो चुका है। दूसरी ओर राज्य परिवहन डिपो एवम् रेलवे स्टेशन की भूमि पर भी आगर मालवा के भू माफियाओं ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है और मकान बना लिए गए हैं।

आगर मालवा तहसील दार एवम् नगर पालिका परिषद के मुख्य जवाबदार अधिकारियों की अनदेखी और उदासीनता की वजह से इस हाई वे पर स्थित रेलवे की अति महत्वपूर्ण उपयोगी करोड़ों की जमीन पर मिली भगत से कब्ज़ा जमा लिया गया है जो की एकदम गलत है।

आम आदमी पार्टी आगर मालवा मांग करती है कि रातडिया तालाब एवम् पुरानी रेलवे की सम्पूर्ण भूमि का सीमांकन करवा कर तुरंत इस बेस कीमती भूमि को अति क्रमण मुक्त करवाना चाहिए और नगर हित में पुरानी रेलवे की भूमी पर शहर के नागरिकों के लिए एक बहुत ही सर्व सुविधा युक्त बारात घर का निर्माण शहर हित में करना चाहिए।

ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने किया और ज्ञापन श्रीमति कंचन बिडवाल ने लिया आज के ज्ञापन में नगर अध्यक्ष विकास शर्मा एवम् युवा नेता संजय मालवीय भी उपस्थित थे । उक्त जानकारी बाबूलाल मालवीय ने प्रदान की।