Monalisa: महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली एक साधारण सी लड़की, मोनालिसा भोसले, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी मासूमियत, कजरारी आंखें और सादगी भरा अंदाज रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन अब, मोनालिसा का नया अवतार देखकर हर कोई हैरान है। सादगी से सजी माला बेचने वाली यह लड़की अब चमचमाती डायमंड ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियों और डिजाइनर कपड़ों के साथ सुर्खियों में छाई हुई है। आइए, जानते हैं कि कैसे बदला मोनालिसा का अंदाज और क्या है उनकी इस नई चमक की कहानी!
आज मोनालिसा का अंदाज पूरी तरह बदल चुका है। पहले सलवार-सूट और सादे कपड़ों में नजर आने वाली मोनालिसा अब डायमंड ज्वेलरी में फोटोशूट करवाती दिखती हैं। हाल ही में एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए उनके फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। चमकते हीरे के हार और स्टाइलिश लहंगे में मोनालिसा का ग्लैमरस अवतार देखकर लोग दंग रह गए। चाहे वह गुलाबी लहंगे में देसी लुक हो या ब्लैक ब्लेजर में बॉस लेडी अवतार, मोनालिसा हर रूप में बिल्कुल नई नजर आ रही हैं।
Monalisa: करोड़ों की गाड़ी और सेलिब्रिटी स्टेटस
मोनालिसा की जिंदगी में अब सिर्फ डायमंड ही नहीं, बल्कि लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हो चुकी हैं। हाल ही में केरल के एक इवेंट में वह करोड़ों की कार में सवार होकर पहुंचीं, जहां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस इवेंट में उन्हें डायमंड नेकलेस भी गिफ्ट में मिला, जिसने उनके स्टारडम को और बढ़ा दिया। मोनालिसा अब एक सेलिब्रिटी की तरह अपनी जिंदगी जी रही हैं, और उनके फैंस उनकी हर अदा पर फिदा हैं।
Monalisa: बॉलीवुड और म्यूजिक वीडियो में धमाल
महाकुंभ की इस वायरल गर्ल ने अब शोबिज की दुनिया में भी कदम रख दिया है। मोनालिसा जल्द ही डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म में बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसके लिए वह एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। उनका म्यूजिक वीडियो “सादगी” और “जय महाकाल” पहले ही सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है। इन गानों में मोनालिसा का देसी और मॉडर्न लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। खासकर उनके लहंगे वाले लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है।