राहुल गांधी का चुनाव प्रचार संभालने वाले नेता का कांग्रेस से मोहभंग, BJP के हुए अग्रहरि

स्वतंत्र समय, अमेठी

यूपी की अमेठी लोकसभा चुनाव 2024 पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी का चुनाव प्रचार संभालने वाले कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि ने अब बीजेपी ( BJP ) का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

BJP सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर शामिल हुए।

विकास अग्रहरि को एक दिन पहले बुधवार को ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश सह समन्वयक बनाया था। जगदीशपुर के रहने वाले विकास अग्रहरि को राहुल गांधी का करीबी बताया जा रहा है। इससे पहले 11 अप्रैल को भी बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हए थे। बीजेपी ( BJP ) सांसद स्मृति इरानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अमेठी विधानसभा के 54 ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा में शामिल हुए।

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई है चुनाव लडऩे की इच्छा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि देश भर के लोगों के फोन उनके पास आ रहे हैं। समर्थक चाहते हैं कि वे अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ें पर अंतिम फैसला कांग्रेस नेतृत्व को करना है। इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी वायनाड में चुनाव होने के बाद अमेठी में नामांकन भरने आएंगे। इसके अलावा रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं। बसपा ने झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राकेश कुमार कुशवाहा को बुधवार को घोषणा के आठ दिन बाद ही पार्टी से निकाल दिया। जिलाध्यक्ष भी हटा दिए। मंडल प्रभारी कैलाश पाल का भी कद घटा दिया, उन्होंने ललितपुर का जिला प्रभारी बनाया है।