जिला प्रशासन द्वारा चलित लायब्रेरी एक सराहनीय पहल: बृजेंद्र सिंह|600 पुस्‍तकों के साथ शुरू हुई लाइब्रेरी

चलित लायब्रेरी के नवाचार का पूरे प्रदेश में पहुंचेगा संदेश,राज्‍यमंत्री ने किताब गाड़ी को हरी झण्‍डी दिखाकर किया रवाना

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। विकास यात्रा के उपलक्ष्‍य में जिला प्रशासन द्वारा चलित लायब्रेरी का नया नवाचार कर एक सराहनीय पहल शुरू की है। इस पहल का संदेश पूरे मध्‍यप्रदेश में पहुंचेगा। इस आशय के विचार प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने गुरूवार को कलेक्‍ट्रेट परिसर से चलित लायब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर व्‍यक्‍त किये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलित लायब्रेरी का कार्य बहुत ही अच्‍छी पहल है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए,उतनी कम है।

प्रदेश में यह पहला नवाचार होगा। वर्तमान समय में बच्‍चों की रूचि मोबाईल अधिक,किताबों में कम है। बच्‍चे किताब बार-बार पढ़ेंगे, तो निश्चित उनको ज्ञान प्राप्‍त होगा। हर तरह की नोलेज मिलेगी। जिससे बच्‍चें मस्तिष्‍क में उस ज्ञान को बिठाकर रखेगें। चलित लायब्रेरी स्‍कूलों में पहुंचेगी। वहां बच्‍चे पढ़ेगें,देखेगें, समझेगें।बच्‍चों के मन में उत्‍साह होगा और किताबों के प्रति रूचि बढेगी। उन्‍होंने कहा कि मेरे बेटे ने भी एक पहल शुरू की है। जो ज्ञानालय परिवार समिति बनाई है। उसमें 100 गांवो में किताबे रखने का संकल्‍प लिया है।इस पहल में गांव वाले अच्‍छी रूचि दिखा रहे है। लोगों ने बढ़चढ़कर पुस्‍तकें दान दी है।

उन्‍होंने चलित लायब्रेरी के लिए उपस्थितजनों से आव्‍हान किया कि चलित लायब्रेरी के लिए किताबें दान अवश्‍य करें। दान पैसे से भी नही होता है दान किसी भी रूप में हो सकता है। उन्‍होंने कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी सहित जिला प्रशासन को धन्‍यवाद दिया। अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी ने कहा कि कलेक्‍टर द्वारा किये गये नवाचार प्रदेश में पहला प्रयोग है। बच्‍चों में मोबाईल की लत को दूर करने किताबों के द्वार खोले गये है। चलित लायब्रेरी से बच्‍चों को पुस्‍तकों के करीब ला सकेगें। साथ ही बच्‍चों का रूझान किताबें के नजदीक आएगा। साथ ही नई पीढ़ी के जीवन को बदलने का सार्थक प्रयास रहेगा।


कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान चलित लायब्रेरी की सौंगात जिले के बच्‍चों को दी गई है। उन्‍होंने कहा कि किताब गाड़ी का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शुभारंभ कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी से किताबों का संग्रहण किया गया है। वर्तमान समय में बच्चे कंप्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं उनका किताबों के प्रति रुझान कम हुआ है। बच्चों को किताबों से लगाव तथा किताबों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य लाइब्रेरी की स्थापना कराई गई है। यह लाइब्रेरी जिले के स्कूलों में पहुंचकर बच्‍चों को किताबों के प्रति जागरूक करेगी। उन्‍होंने बताया कि इस चलित लाइब्रेरी में 600 पुस्‍तकों का संग्रहण रखा गया है। विषय से संबंधित बच्‍चों के लिए पुस्‍तकें चलित लायब्रेरी में उप‍लब्‍ध है। चलित लायब्रेरी की मॉनिटरिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।


इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने चलित लायब्रेरी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि चलित पुस्‍तकालय जिले के प्रत्‍येक ग्राम पंचायत के स्‍कूलों में पहुचेगी। स्‍कूलों में 2 से 3 घंटे किताब गाड़ी रूकेगी। जिनका लाभ स्‍कूली बच्‍चें ले सकेंगे। इससे किताबों के प्रति बच्‍चों में नई उत्‍सुकता जागृत होगी।

लायब्रेरी का किया अवलोकन-

चलित लायब्रेरी का राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी एवं कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा पुस्‍तकें देखकर अवलोकन किया।

हरी झण्‍डी दिखाकर किताब गाड़ी को किया रवाना-

किताब गाड़ी को राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,विधायक जजपाल सिंह जज्‍जी एवं कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी ने हरी झण्‍डी दिखाकर गंतव्‍य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर जीएस धुर्वे,सांसद प्रतिनिधि तीर्थ नारायण शर्मा,जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी,कर्मचारी ,गणमान्‍य नागरिक एवं मीडिया कर्मी उ‍पस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन आदर्श सिंघई द्वारा किया गया।

किताब गाडी पहुंची ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर-

किताब गाड़ी अशोकनगर विकासखण्‍ड के ग्राम पंचायत बरखेडा जागीर में एकीकृत शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय पहुंची तथा स्‍कूली बच्‍चों को किताब गाडी का अवलोकन कराया गया। बच्‍चों ने उत्‍साह पूर्वक चलित लायब्रेरी में उपलब्‍ध कितावों का अध्‍ययन किया ।