Tuesday, March 21, 2023
spot_img

विकास यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना: राज्‍यमंत्री

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्‍व में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विधानसभा क्षेत्र मुंगावली में विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है। यह बात लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान कही। इस दौरान नगर परिषद पिपरई के वार्ड क्रमांक 13 ग्राम मूडरी पहुचें।

जहां उन्‍होंने कलश यात्रा के कार्यक्रम को सम्बोधित किया। 8 पात्र हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड स्वीकृत किए। नगर परिषद पिपरई के वार्ड क्रमांक 14 ग्राम खोरीबरी पहुचें। इस दौरान 43.80 लाख रूपये की लागत से नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्‍द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

नई आबकारी नीति के समर्थन निकाली रैली, शामिल हुए राज्‍यमंत्री-

मुख्यमंत्री द्वारा शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिये बनाई गई नई आबकारी नीति का नगर परिषद पिपरई द्वारा अभिनंदन करते हुए रैली निकाली गई। इस रैली में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने शामिल होकर नई आबकारी नीति का समर्थन करते हुए धन्‍यवाद दिया।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine