शॉकिंग! किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी और रूम का नजारा देख वहीं बेहोश हो गई!

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी को धोखा देकर एक दूसरी महिला के साथ रह रहा था। जब पत्नी को इसका शक हुआ और उसने पति का पीछा किया, तो जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।

लव मैरिज से शुरू हुआ रिश्ता
दरअसल, सायमा और नासिर की शादी साल 2016 में लव मैरिज के तौर पर हुई थी। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ निकाह किया था। शादी के बाद दोनों की दो बेटियां भी हुईं और सायमा को लगा कि उनकी ज़िंदगी खुशहाल चल रही है। लेकिन बीते कुछ महीनों से नासिर का बर्ताव अचानक बदल गया।

बदला व्यवहार, बढ़ा शक
नासिर अब देर रात घर आता, फोन पर घंटों बात करता और सायमा के सवालों को नजरअंदाज करने लगा। सायमा को शक होने लगा कि नासिर का किसी और महिला से रिश्ता चल रहा है। जब शक गहराया, तो सायमा ने खुद सच्चाई जानने का फैसला किया।

रंगे हाथ पकड़ा गया पति
एक दिन सायमा को अपनी एक जान-पहचान वाली महिला से पता चला कि नासिर फूल बाग कॉलोनी में एक किराए के कमरे में एक युवती के साथ रहता है। अगले ही दिन सायमा ने नासिर का पीछा किया। वह चुपचाप उसकी बाइक के पीछे चलती रही और आखिरकार उस कमरे तक पहुंच गई, जहां नासिर अक्सर जाया करता था।

जैसे ही सायमा ने दरवाजा खटखटाया, नासिर और उसके साथ मौजूद युवती रुखसाना दरवाजा खोलते ही सामने आ गए। दोनों को साथ देखकर सायमा को जैसे झटका लगा। गुस्से में आगबबूला होकर सायमा ने नासिर से सवाल किया – “ये क्या चल रहा है?”

हंगामा और हाथापाई
नासिर कुछ बोल नहीं पाया, और रुखसाना ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन सायमा ने उसे चुप करा दिया। गुस्से में सायमा ने रुखसाना को थप्पड़ मार दिया, जिससे दोनों महिलाओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो कुछ लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की।

सायमा ने मौके पर मौजूद लोगों को पूरी सच्चाई बताई कि कैसे उसका पति उसे धोखा दे रहा था। मामला इतना तूल पकड़ गया कि पुलिस को भी बुलाना पड़ा।