कांग्रेस सरकार का बनाया मास्टर प्लान रद्द होना तय

स्वतंत्र समय, भोपाल

कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया भोपाल का मास्टर प्लान रद्द होना तय हो गया है। अब भाजपा सरकार भोपाल के लिए नया ड्राफ्ट तैयार करने जा रही है। शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में अपने कक्ष पर बुलाई बैठक में भोपाल के जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे और इस ड्राफ्ट को साल 2047 की आबादी के हिसाब से तैयार को लेकर निर्णय भी ले लिया गया है। मौजूदा भाजपा सरकार और अधिकांश भाजपा के ही विधायकों ने पुराने ड्राफ्ट को कैंसिल करने पर अपनी सहमति जताई।

राजधानी भोपाल का मास्टर प्लान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी भोपाल का मास्टर प्लान जनप्रतिनिधियों के दिए गए सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा। राजधानी का सुव्यवस्थित विकास हो और नागरिकों को सभी बुनियादी सुविधाएं सुलभ तरीके से मिल सके, इसके लिए सभी आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे। बता दें कि मौजूदा ड्राफ्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद अब यह नए सिरे से तैयार होगा। बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, भोपाल महापौर मालती राय, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, आतिफ अकील, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, पूर्व निगम अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद थे।

बड़ा तालाब शहर की लाइफ लाइन है

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि बड़ा तालाब राजधानी की लाइफ लाइन माना जाता है और भोपाल आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। तालाब और भोपाल की पुरातत्वीय विरासत को संरक्षित कर मास्टर प्लान में प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि राजधानी का पृथक से ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। इसमें सडक़ों की पर्याप्त चौड़ाई, फ्लाईओवर और मेट्रो सेवा के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।