Mahanayak Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बीते करीब छह दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। 82 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी और पर्सनैलिटी फैंस को हैरान कर देती है। आज भी वह इंडस्ट्री में उतने ही सक्रिय हैं और उनकी हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लग जाता है।
अब अगले साल के लिए अमिताभ बच्चन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी कर चुके हैं। वो लगातार तीन बड़ी फिल्मों के सीक्वल में नजर आने वाले हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।
1. कल्कि 2898 एडी पार्ट 2
2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अब इस सुपरहिट फिल्म का अगला हिस्सा, ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’, अगले साल रिलीज होने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। हालांकि दीपिका पादुकोण अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी और उनकी जगह कौन लेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
2. ब्रह्मास्त्र पार्ट 2
2022 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गुरु का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और फिल्म को दर्शकों ने सराहा। अब निर्देशक अयान मुखर्जी फिल्म का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं, जिसमें भी अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ दिसंबर 2026 में रिलीज की जाएगी।
3. आंखें 2
2002 में रिलीज हुई ‘आंखें’ अमिताभ बच्चन की सबसे यादगार फिल्मों में से एक थी। इसमें उन्होंने एक चालाक और ग्रे-शेड वाला किरदार निभाया था। अब 20 से ज्यादा साल बाद इसका सीक्वल ‘आंखें 2’ आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और संजय दत्त भी नजर आएंगे। अभिनव देव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन एक बार फिर खलनायक के रोल में दिखाई देंगे।
तीनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ बच्चन जिस जुनून के साथ काम कर रहे हैं, वो उन्हें आज भी बॉलीवुड का सबसे प्रेरणादायक और सम्मानित अभिनेता बनाता है।