राजवाड़ा बाजार में गूंजा ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश

दीपावली का पर्व नज़दीक आते ही पूरे देश में उत्साह और रौनक का माहौल है। बाजारों में जगमग रोशनी, सजे हुए स्टॉल और खरीदारी की भीड़ हर तरफ दिखाई दे रही है। इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा बाजार में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहाँ राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक अलग मिसाल पेश की। उन्होंने त्यौहार की तैयारियों के दौरान मिट्टी के दीपक खरीदकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

स्थानीय कारीगरों से की ख़रीदारी

जगदीश देवड़ा रविवार को राजवाड़ा बाजार पहुंचे और सड़क किनारे दुकान लगाने वाली एक महिला से मिट्टी के दीये खरीदे। इस मौके पर विधायक गोलू शुक्ला और शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। देवड़ा ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का पर्व है।

आत्मनिर्भर भारत का दिया संदेश

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के तहत देशवासियों को स्थानीय वस्तुएं खरीदने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। देवड़ा ने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर हर कोई घर की रौनक बढ़ाने के साथ-साथ देश के कारीगरों और छोटे व्यापारियों की खुशियों को भी रोशन करे।

ऑनलाइन खरीदारी के बीच स्थानीय व्यापारियों को सहारा

आज जब अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं, ऐसे में फुटपाथ और छोटे बाजारों में दुकान लगाने वालों की आजीविका पर असर पड़ता है। देवड़ा ने इस असमानता को मिटाने का संदेश देते हुए कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही सच्ची दीपावली की रोशनी है।”