प्रदर्शनकारीयो पर दर्ज प्रकरण निरस्त कराने सांसद ने लिखा कलेक्टर, एसपी को पत्र

गुना अशोकनगर रोड की हालत अत्यंत खराब,जिसका टोल बंद करवाने किया प्रदर्शन

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव द्वारा गुना कलेक्टर एवं एसपी को पत्र लिखकर पिछले दिनों पगारा स्थित टोल नाके पर टोल वसूली के विरोध में किए गए प्रदर्शन के कारण प्रदर्शनकारियों पर गुना कैंट थाने में दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर निरस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में उल्लेख है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा उन पर झूठा प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में उन्होंने सांसद को ज्ञापन दिया, जिस पर सांसद द्वारा गुना कलेक्टर एवं एसपी को पत्र लिखा गया।

पत्र में सांसद ने लिखा है कि गुना अशोकनगर रोड की हालत अत्यंत खराब है जिसके कारण पूर्व में मुझे क्षेत्र के लोगों द्वारा अवगत कराया गया था | जिसे मेरे द्वारा दिशा बैठक में भी ठीक कराने के निर्देश दिए गए थे संदर्भ पत्र द्वारा निवेदन किया है कि क्षेत्रवासियों के द्वारा निरंतर निवेदन करने के उपरांत भी उक्त सड़क ठीक नहीं की गई और लगातार टोल वसूली की जा रही है |

जिसके विरोध में 28 फरवरी 2023 को जन समुदाय द्वारा टोल वसूली को रोके जाने के संबंध में ज्ञापन देने पर जिला प्रशासन गुना द्वारा दो दिवस में टोल वसूली बंद करने का आश्वासन दिए जाने के उपरांत भी जन समुदाय को धोखा देकर कुछ लोगों पर प्रकरण (FIR) दर्ज किया गया है, जो असंवैधानिक है।

प्रशासन द्वारा टोल प्रबंधन के साथ मिलकर जिला अशोकनगर व गुना के नागरिकों पर कोई उपद्रव अथवा अप्रिय घटना घटित ना करने के उपरांत भी प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है, को निरस्त करवाने की कृपा करें। अतः क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दर्ज प्रकरण क्रमांक 0173 दिनांक 2 मार्च 2023 की निष्पक्ष जांच करवा कर निरस्त करवाने का कष्ट करें तथा की गई कार्रवाई से मुझे अवगत करावें।

#कलेक्टर