International Market : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। आज सोने का भाव 3957 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो दिन के उच्च स्तर 3977 डॉलर और निम्न स्तर 3940 डॉलर के बीच रहा। वहीं, चांदी की कीमतें भी हल्की बढ़त के साथ 4839 सेंट प्रति औंस पर दर्ज की गईं। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 4864 सेंट और निचला स्तर 4773 सेंट रहा।
घरेलू बाजार की बात करें तो नकद बाजार में कैडबरी गोल्ड की कीमत आज ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम रही, जो एक दिन पूर्व ₹1,23,000 थी। वहीं आरटीजीएस दर ₹1,22,900 प्रति 10 ग्राम रही। 22 कैरेट सोना जीएसटी सहित ₹1,12,000 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है।
चांदी के दाम में आज ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। नकद में ₹1,52,000 प्रति किलो का भाव रहा, जो पिछले दिन भी इसी स्तर पर था। आरटीजीएस के माध्यम से खरीदने पर इसकी कीमत ₹1,51,600 प्रति किलो रही। टंच चांदी की दर ₹1,52,000 प्रति किलो और सिक्का चांदी का भाव ₹1,750 प्रति पीस दर्ज किया गया।
मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया आज 88.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अंतरराष्ट्रीय मांग में सुस्ती के चलते सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन के कारण घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।