स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र की राजनीति में अब सियासी तूफान में बंगला शामिल हो गया है। 23 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का जन्मदिन था तो उनके घर शाम को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बधाई देने पहुंचे थे, उसके दूसरे दिन बुधवार को नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने बी-9 बंगला आवंटित करने एक पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम लिख दिया। पत्र के सार्वजनिक होते ही तरह तरह की सियासी चर्चाएं सामने आने लगी हैं। धार जिले की गंधवानी सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने लिए भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-9 आवास मांगा है। इस बंगले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का दफ्तर चल रहा है। शिवराज फिलहाल बी-8 में रह रहे हैं। ये दोनों ही बंगले एक-दूसरे से सटे हैं।
इस शासकीय आवास से मेरा लगाव है
सिंघार ने इसके लिए मुख्यमंत्री यादव से पत्र के जरिए कहा कि शासकीय आवास नंबर 9, 74 बंगला प्रदेश की आदिवासी नेता और पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्व. जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों तक आवंटित रहा। वे मेरी बुआ थीं और बचपन से ही इस आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में जुटे हुए देखा है। भावनात्मक रूप से इस शासकीय आवास से मेरा लगाव भी है। मेरा अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे यह शासकीय आवास आवंटित करने का कष्ट करें। इस पत्र पर पलटवार कर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 15 माह की अपनी सरकार में अपनी बुआजी और अपने बचपन के भावनात्मक लगाव की याद क्यों नहीं आई।