प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी। शर्मा

नवनियुक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक निशंक जैन एवं विकास शर्मा का किया भव्य स्वागत समारोह आयोजित

मुकेश चतुर्वेदी/गंजबासौदा। रविवार को वार्ड क्रमांक 20 के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा निशांत कुमार जैन और विकास शर्मा का साल श्रीफल भेंट कर और साफा बांधकर सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और नवनियुक्त महासचिव निशंक कुमार जैन ने कहा कि आने वाला समय बहुत चुनौतीपूर्ण है इसलिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता अपने अपने पोलिंग बूथ को जीताकर कांग्रेस का विधायक आगामी विधानसभा में भेजें जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके|

वही नवनियुक्त महासचिव विकास शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में निष्ठा पूर्वक पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें जिससे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से बन सके उन्होंने कहा कि 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है जरूरत है तो बस निष्ठा पूर्वक कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री राजकुमार सेन ने संबोधित करते हुए कहा कि 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना उसी तरह निश्चिंत है जिस तरह पत्थर पर लिखी इबारत

वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सौदान सिंह यादव ने कहा कि समस्त कांग्रेसी नेता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की समस्याओं को उठाएं और उनके निराकरण का प्रयास करें वहीं किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह दांगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और यह सरकार किसानों के दमन की नीति अपना रही है पूर्व पार्षद रवि तिवारी ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेश के लिए स्वर्णिम समय होगा एक तरफ जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत में कांग्रेस सरकार बनेगी तो वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में नगरीय क्षेत्रों में विकास एकदम खत्म हो गया है जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने चलाई थी उन्हें तेजी से बंद करने का कार्य किया जा रहा है जिससे आमजन परेशान है

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेश के प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील पिंगले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेसमें कोई गुटबाजी नहीं है सभी नेता एकजुट होकर प्रदेश को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामबाबू आनंदपुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनुसूचित जाति के लोगों पर अन्याय अत्याचार लगातार बढ़ रहा है इससे मुक्ति पाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना अब जरूरी हो गया है वही अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अंसार खान ने कहा कि भाजपा की सरकार हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की राजनीति करती है जिससे प्रदेश में विकास कार्य ठप है और लोगों में वैमनस्यता बढ़ती जा रही है

इस अवसर पर राम किशन दुबे, मंजू कुशवाह, सरिता आर्य, अमित दुबे पट्टू, लकी दीक्षित, नमन दुबे अतीक मंसूरी, शोएब खान, मनीभाई, विकास सेन, बृजेश कुशवाहा, अमित अरोरा, आशीष जैन, टोटो राजपूत, अभिषेक अरोरा, विनोद सेन, मदनलाल पंथी ,अमित पंथी, और कल करवाई सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामबाबू आनंदपुर ने किया आभार पार्षद राहुल ठाकुर ने व्यक्त किया