जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाली ट्रेनों में सीटें पूरी तरह बुक हैं, इसी के चलते सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने से यात्री बसों और निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन वहां भी भीड़ और किराए की समस्या है। जहां भोपाल में रेलवे पर अतिरिक्त व्यवस्था न करने के आरोप लगे हैं। तो इंदौर में यह कहा जा रहा है कि ट्रेनों में स्पेशल कोच लगाए गए है।
मथुरा सहित अन्य कृष्ण मंदिर जाने की ट्रेनें फूल
जन्माष्टमी पर्व नजदीक आते ही भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। इसके साथ ही अन्य स्थल जैसे गुजरात, राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ उमड़ गई है। मथुरा की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में आरक्षण की सभी सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों के पार पहुंच गई है,
जनरल कोच में हालात बेहद खराब
स्थिति इतनी गंभीर है कि जनरल कोच में क्षमता से दोगुने यात्री सफर कर रहे हैं। कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। यात्री फर्श पर बैठने या दरवाजे के पास खड़े होने को मजबूर हैं। कई यात्रियों का कहना है कि भीड़ इतनी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
रेलवे अधिकारियों का यह है कहना
रतलाम मंडल के पीआरओ का कहना है कि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। जिसके चलते कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि मथुरा रूट पर पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध हैं। भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। यहीं रेलवे सलाहकार समिति के लोगो का कहना है कि त्यौहारो पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ती है। ऐसे में रेलवे को स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।