स्वतंत्र समय, इंदौर
जीवन में आप हमेशा दूसरों के लिए भला करो। दूसरों का भला न हो पर आपका भला अवश्य होगा। आचार्य कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने सभी श्रावक-श्राविकाओं को दिए प्रवचन में कहा। जो भूल करता है वह इंसान होता है और जो भला करता है वह भगवान होता है। इसलिए जीवन में दूसरों का भला करने का मन हमेशा रखना चाहिए। जिस प्रकार एक फलदार वृक्ष सेवा करने वाले को भी और पत्थर बरसाने वाले को भी फल प्रदान करता है ठीक उसी तरह हमारा भी जीवन होना चाहिए। जीवन में हमने अपने लिए क्या किया यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि औरों के लिए हमने क्या किया यह महत्वपूर्ण होता है।
आचार्य कुलबोधि ने धर्मसभा को किया संबोधित
उक्त विचार जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ ट्रस्ट (कालानी नगर), श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट (कंचनबाग) एवं अ.भा श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ इन्दौर इकाई की मेजबानी में कालानी नगर में आयोजित धर्मसभा में आचार्य कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों में व्यक्त किए। सोमवार को आचार्यश्री हम कैसे बने भगवान विषय पर संबोधित कर रहे थे। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ ट्रस्ट अध्यक्ष अरविन्द डोसी, कल्पक गांधी एवं विजय मेहता ने बताया कि कालानी नगर उपाश्रय में जारी प्रवचनों की अमृत श्रृंखला बुधवार 22 मई तक जारी रहेगी। सुबह 9.15 से 10.15 बजे तक आचार्यश्री प्रवचनों की अमृत वर्षा के साथ ही सभी श्रद्धालुजनों को जिनशासन का महत्व भी बताएंगे। सोमवार को कालानी नगर में आयोजित धर्मसभा में दिलीप भंडारी, धीरू शाह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।
उपकारी के प्रति अपकार कभी नहीं करना चाहिएः आचार्य कुलबोधि
आचार्य कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने कहा कि जीवन में किसी ने आपके प्रति उपकार किया है तो उसके प्रति आप उपकार भले ही ना कर सको लेकिन अपकार भी कभी नहीं करना चाहिए। भगवान बनना आसान है लेकिन इसकी राह आसान नहीं है। भगवान बनने के पहले महावीर स्वामी ने भी कष्ट सहकर उसे आसान बनाया। पारस पत्थर केवल सोना बनाने की ताकत रखता है लेकिन प्रभु तो परमात्मा बनाने की ताकत रखते हैं।
दो माह में शहर के 20 उपाश्रयों में करेंगे विहार
श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता एवं कल्पक गांधी ने बताया कि आचार्य विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज दो माह में शहर के 20 उपाश्रयों में विहार कर प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। 19 से 22 मई तक आचार्यश्री कालानी नगर धर्मसभा को संबोधित करेंगे। कालानी नगर उपाश्रय में प्रतिदिन सुबह 9.15 से 10.15 बजे तक प्रवचन होंगे। वहीं 25 से 26 मई महेश नगर (राजमोहल्ला), 27 से 28 मई पीपली बाजार उपाश्रय, 29 मई को वर्धमान नगर, 30 मई से 1 जून गुमाश्ता नगर, 2 से 3 जून द्वारकापुरी श्रीसंघ, 4 जून पाश्र्वनाथ नगर, 5 से 9 जून तिलक नगर श्रीसंघ, 10 से 12 जून अनुराग नगर श्रीसंघ, 13 से 14 जून विजय नगर श्रीसंघ, 15 से 16 जून सुखलिया, 17 से 18 जून क्लर्क कालोनी, 19 से 21 जून वल्लभ नगर, 22 से 23 जून पत्थर गोदाम, 24 से 29 जून रेसकोर्स रोड़, 30 जून राऊ एवं 1 से 3 जून जानकी नगर श्रीसंघ में आचार्यश्री का मंगल प्रवेश होगा। प्रतिदिन आचार्यश्री अपने ससंघ के साथ 9.15 से 10.15 तक प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।