इन्दौर : जीव दया की भावना से संस्था मातृभूमि द्वारा गर्मियों में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए 5100 सकोरे बांटने का लक्ष्य रखा है। संस्था द्वारा अभी तक 8 से अधिक स्थानों पर सकोरे का वितरण किया जा चुका है। संस्था मातृभूमि अध्यक्ष सुरजीतसिंह वालिया ने बताया कि वीणा नगर स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर संस्था मानवता की पहचान एवं मातृभूमि के सदस्यों ने सकोरे का वितरण कर सभी को पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की शपथ दिलाई।
संस्था के पदाधिकारी सुखलिया, परशुराम उद्यान, प्रिंस सिटी, पीएम सेक्टर सुखलिया, मनोकामना मंदिर, स्वास्थ्य नगर, लोहिया कालोनी सहित अन्य कालोनियों में सकोरे वितरण कर चुके हैं। वीणा नगर में आयोजित कार्यक्रम में मनोज सिंह, अनुराग सचदेवा, आरती जायसवाल , अनुराग शर्मा, ओम पानेरी, दीप्ति राठौर, दिनेश शर्मा , प्रदीप द्विवेदी सहित रहवासी उपस्थित थे।