शहर की तस्वीर बदलने वाली है…एमआईसी बैठक में हुए बड़े फैसले

इंदौर नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर सभाकक्ष में आयोजित मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक में इंदौर के भविष्य को लेकर कई दूरगामी निर्णय लिए गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद के सदस्यगण, अपर आयुक्त और विभाग प्रमुख भी मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर पर जताया पीएम मोदी का आभार
बैठक की शुरुआत एक विशेष भावनात्मक क्षण के साथ हुई, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेनाध्यक्ष को साधुवाद अर्पित किया गया। वहीं, ब्लैकआउट मॉकड्रिल में शानदार सहयोग देने के लिए इंदौरवासियों का आभार व्यक्त किया गया।

 आपदा मित्रोंका नेटवर्क बनेगा
प्राकृतिक आपदाओं  जैसे भूकंप, बाढ़ और युद्ध जैसी स्थितियों  से निपटने के लिए अब हर वार्ड में 8–10 ‘आपदा मित्र’ नियुक्त किए जाएंगे। ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक होंगे जिन्हें जिला प्रशासन, निगम और पुलिस मिलकर विशेष प्रशिक्षण देंगे। आपदा प्रबंधन के लिए एक समर्पित सेल का भी गठन होगा।

संस्थाएं गोद लेंगी डिवाइडर और उद्यान
महापौर ने घोषणा की कि शहर के डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट और उद्यान अब सामाजिक संस्थाओं और संगठनों को गोद दिए जाएंगे। इससे इनके रखरखाव और सौंदर्यीकरण में नई जान फूंकी जाएगी।

रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को मिलेगा पहचान
शहर के ठेला और पटरी व्यापारियों के लिए जल्द ही एक व्यापक सर्वेक्षण शुरू होगा। पहचान पत्र जारी किए जाएंगे और एक डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जाएगा, जिससे उनकी योजनाओं में भागीदारी और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सिंधोडा गांव में 1000+ नए घरों का रास्ता साफ
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्राम सिंधोडा में 1000 से अधिक घरों के निर्माण हेतु डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यहां जरूरतमंदों को पक्के घर मिलना शुरू हो जाएंगे।

डूब क्षेत्र के किसानों को मिलेगा न्याय
यशवंत सागर की जलप्रदाय क्षमता बढ़ाने के लिए प्रभावित डूब क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिए जाने का निर्णय भी लिया गया, जिससे किसानों को उनके नुकसान की भरपाई मिलेगी।

रियायती यात्रा पास
विद्यार्थियों, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और रैगपिकर्स को अब ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से रियायती मासिक यात्रा पास मिलेंगे। इन पर आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति नगर निगम करेगा।

वेस्ट मैनेजमेंट को मिलेगा नया रूप
इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट में एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है। 3आर (Reduce, Reuse, Recycle) नवाचार के तहत अब कचरे से इकट्ठे किए गए कपड़ों का पुनः उपयोग किया जाएगा। इस योजना को पीपीपी मॉडल पर अमल में लाया जाएगा।

दुकानों के स्वामित्व अधिकार होंगे हस्तांतरित
अरावली परिसर और दुधिया देवगुराडिया के शिवालिक परिसर में निर्मित दुकानों को अब स्वामित्व अधिकार पर हस्तांतरित करने की स्वीकृति भी मिल गई है। इससे इन दुकानदारों को दीर्घकालिक स्थायित्व मिलेगा। मेयर इन कौंसिल की यह बैठक केवल प्रशासनिक निर्णयों की औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भविष्यदर्शी दृष्टिकोण का प्रतीक बनकर सामने आई।