Tuesday, March 21, 2023
spot_img

नगर पालिका सीएमओ सहित अध्यक्ष-पार्षद ने लगाए ठुमके | गौरव दिवस पर आयोजित किया गया था भजन संध्या कार्यक्रम

भजन गायिका लवप्रीत के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु जन

मोहम्मद सोहेल खान/ख़िलचीपुर – गौरव दिवस के आयोजन के चौथे दिन रविवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया, इस दौरान गायिका लवप्रीत के भजनों पर सीएमओ सहित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद खुद को रोक नही पाए और भजनों की धुन पर जमकर थिरके । इस भजन संध्या को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । वही खिलचीपुर नगर परिषद द्वारा 5 दिवसीय गौरव दिवस मनाया गया।

माँ गाड़ गंगा की आरती से शुरू हुआ ,पांच दिवसीय उत्सव के चौथे दिन ,नगर के तोपखाना गेट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में देवास की भजन गायिका लवप्रीत विश्वकर्मा ने बाबा खाटू श्याम सहित देश भक्ति के गीत सुनाए,इन भजनों को सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु झूम उठे वही कार्यक्रम में भजनों को सुनकर नगर पालिका सीएमओ अवदेश सिंह ,नगर परिषद अध्यक्ष राम जानकी मालाकार, सहित पार्षद जमकर थिरके ।

इस कार्यक्रम में खिलचीपुर क्षेत्र विधायक प्रियव्रत सिंह , पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ,जीरापुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह,उपाध्यक्ष शीतल शर्मा , पार्षद संदीप शर्मा, राधा गुप्ता, मोहराबाई मालाकार , घनश्याम गुप्ता,पार्षद शंभू मेवाडे, संकेत जावा, दौलत मालाकार, ओमप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि रामकरण मालकार, सहित कर्मचारी नागरिक महिलाए युवा मौजूद रहे ।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine