सोने चाँदी के भाव में लगातार बढ़ोतरी जारी, जानें आपके शहर में क्या है आज का लेटेस्ट रेट

इंदौर मार्केट में सोना और चांदी के भाव बढ़ गए है। बता दें कि सोना 300 और चांदी 1200 रुपए महंगी हो गई है। वहीं मिठाइयों में इलाइची की भी मांग बढ़ गई है।

इंदौर बाजार में सोना के भाव 300 रुपए बढ़कर 72400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1200 रुपए बढ़कर 88000 रुपए प्रति किलो हो गई है।

इंदौर अनाज मंडी भाव

दालों के दाम: चना दाल 8500-8600, मसूर दाल 7250-7350, बेस्ट 7450-7550, मूंग दाल 10200-10300, बेस्ट 10400-10500, मीडियम 8700-8800, बेस्ट 8900-9000, मूंग मोगर 11000-11100, बेस्ट 11200-11300, बेस्ट 16600-16700, ए. बेस्ट 17500-17600, 1 क्विंटल के भाव है।

तेल के भाव

सोया तेल: सोया तेल 950-955 रुपए प्रति 10 किलो तक है।

किराना भाव

इलायची: हरी इलायची 2000-2100, बोल्ड 2500-2600, मीडियम बोल्ड 2300 से 2400, बेस्ट ए बोल्ड 2700-3000 रुपए प्रति किलो के भाव है।

शकर: शकर 3950-3960, गुड भेली 4200-4300, बेस्ट क्वालिटी 3970-3990, करेली कटोरा 4500-4600, लड्डू 4800-4900, गिलास एक किलो 4900-5100 रुपए प्रति क्विंटल है।