परीक्षा से कुछ घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र! NEET PG पर गृह मंत्रालय में हुई बड़ी बैठक

NEET PG की परीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के I4c विंग में बड़ी बैठक हो रही है। परीक्षा की डेट अनांउसमेंट से पहले यह बैठक महत्वपूर्ण बताई जा रही है। सायबर सेल के अधिकारियों के साथ ये बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, अब प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ समय पहले ही तैयार होंगे। अभी सरकार अलग-अलग एजेंसियों के जरिए यह देख रही है कि कहीं पर किसी भी तरीके से कोई लूप होल्स की या कमी की गुंजाइश तो नहीं है।

गृह मंत्रालय, सूचना प्रौद्योग‍िकी मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर इस पूरे मामले को देख रही है। जांच लगभग आखरी पायदान पर है। अब जल्द ही नीट पीजी एग्जामिनेशन की तारीख की घोषणा हो जाएगी और महीनेभर में परीक्षा भी हो जाएगी।

गौरतलब है क‍ि NEET UG और UGC NET पेपर लीक के बाद, देश में कई बड़ी परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है। 23 जून को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 को भी कैंसिल कर दिया था। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड की तरफ से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।