एमपी बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते होगा जारी, बोर्ड ने पूरी की तैयारी

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा की सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली गई है और रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है। बोर्ड की कोशिश है कि जुलाई समाप्त होने से पहले परिणाम जारी कर दिया जाए।

करीब 3.30 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

इस बार प्रदेशभर से करीब 3.30 लाख छात्र इस दूसरी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1.56 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में और 1.74 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया गया था जो या तो पहली परीक्षा में फेल हो गए थे या फिर अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं थे और सुधार का मौका चाहते थे।

कॉलेज एडमिशन को लेकर बनी समय की चुनौती

बोर्ड अधिकारियों की मानें तो इस बार कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया भी ध्यान में रखी जा रही है। इसी वजह से रिजल्ट में विलंब नहीं करने की कोशिश की जा रही है। यदि तकनीकी दृष्टि से संभव हुआ, तो दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। अन्यथा पहले 12वीं का और फिर 10वीं का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा।

मार्कशीट वितरण में होगी थोड़ी देरी

हालांकि रिजल्ट ऑनलाइन जल्दी उपलब्ध करा दिया जाएगा, लेकिन मार्कशीट मिलने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है। इस बार एमपी बोर्ड ने नई प्रक्रिया के तहत साढ़े 13 लाख छात्रों की मार्कशीट वितरण में पहले ही देरी की थी। ऐसे में दूसरी परीक्षा के छात्रों को भी कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। तब तक ऑनलाइन मार्कशीट से काम चलाना पड़ेगा।

पहली परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे फेल

गौरतलब है कि MP Board की मुख्य परीक्षा में इस साल करीब 17 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 5 लाख से अधिक छात्र असफल हो गए थे। हालांकि इनमें से केवल साढ़े तीन लाख से थोड़ा ज्यादा छात्र ही दूसरी मुख्य परीक्षा में बैठे। यह संख्या बताती है कि कई छात्र या तो प्रयास नहीं करना चाहते थे या अन्य विकल्प की ओर बढ़ चुके हैं।

फेल और पास दोनों को मिला था दूसरा मौका

इस परीक्षा की खास बात यह रही कि इसमें सिर्फ फेल छात्र ही नहीं, बल्कि पास होकर भी असंतुष्ट छात्र भी सम्मिलित हो सकते थे। यह दूसरी मुख्य परीक्षा, पुरानी सप्लीमेंट्री व्यवस्था का एक उन्नत संस्करण थी, जिससे छात्रों को पूरा मौका मिला कि वे अपने भविष्य को संवार सकें।

यहां देख सकेंगे अपना परिणाम

जब परिणाम घोषित किया जाएगा, तब छात्र अपना रिजल्ट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। इसके साथ ही एक वैकल्पिक साइट की भी घोषणा की जाएगी, ताकि ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में छात्र दूसरे विकल्प का उपयोग कर सकें और आसानी से रिजल्ट प्राप्त कर सकें।