बढ़ रहा है कोरोना का खतरा! 9 दिन में देश में 1300% उछाल, बदलते मौसम में अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और इस बार वापसी कुछ ज्यादा ही तेजी से हो रही है। महज 9 दिनों के भीतर कोविड-19 के मामलों में 1300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या सैकड़ों की संख्या में हो गई है। केरल में इस समय कोराना का देश में सबसे प्रभावित राज्य बन चुका है, जहां 1400 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 485 सक्रिय केस हैं, दिल्ली में भी हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। जहां 436 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। चिंता की बात यह है कि बेंगलुरु में एक ऐसे मरीज की मौत हुई है जिसने कोविड वैक्सीन की तीनों डोज लगवा रखी थी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अधिकतर मरीजों में लक्षण मामूली हैं और वे घर पर ही इलाज ले रहे हैं। लेकिन अब कोविड़ को रोकने के लिए देशवासियों को सतर्कता से रहना अनिवार्य है।

सतर्कता पर दे ध्यान
हालंहि के दिनों में मौसम ने करवट ली है और इसके साथ ही श्वसन तंत्र पर हमला करने वाले वायरस भी सक्रिय हो गए हैं। ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट इन दिनों चर्चा में है और इसका प्रभाव धीरे-धीरे फैल रहा है। इस वैरिएंट के प्रभाव में आने से  खांसी, गले में खराश, हल्का बुखार, सर्दी-जुकाम और बदन दर्द जैसे लक्षण। हालांकि ये लक्षण हल्के हो सकते हैं, लेकिन लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।

अब समय है सजग नागरिक बनने का!
 हर देशवासी को सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। इसके साथ ही कोविड़ से बचने के लिए  हाथ धोना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले या सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे । बुजुर्ग, पुरानी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। बंद या कम हवादार स्थानों में जाने से बचें और ज़रूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। यदि आपको तेज़ खांसी, सांस लेने में तकलीफ या अन्य गंभीर लक्षण महसूस हों तो  देरी न करें! तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराएं। इस बदलते मौसम में हर छोटी सावधानी ही सुरक्षा की बड़ी दीवार है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक देशभर में कोविड की स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कदम उठाए जाएंगे।