आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर नगर निगम ने झोन क्रमांक 13 में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक बने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई ए.बी. रोड बिजलपुर से ट्रेजर टाउन होते हुए क्रिस्टल अपार्टमेंट तक के प्रमुख यातायात मार्ग पर की गई, ताकि सड़क विकास कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके।
30 मीटर चौड़ी सड़क के लिए हटाए गए अतिक्रमण
मास्टर प्लान के अनुसार यह मार्ग 30 मीटर चौड़ा और लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित है। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे 35 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नगर निगम ने 3 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीनों की मदद से रिमूवल कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सड़क निर्माण में आ रही प्रमुख रुकावटें दूर हुईं और विकास कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ।

आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
रिमूवल अभियान के दौरान आयुक्त दिलीप कुमार यादव स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्रवाई नियमानुसार और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी हो।
रहवासियों को दी गई समय-सीमा
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों ने आयुक्त से अनुरोध किया कि निचले हिस्से की रिमूवल कार्रवाई के बाद उन्हें मकानों के ऊपरी शेष अवैध हिस्से स्वयं हटाने के लिए समय दिया जाए। रहवासियों ने इस संबंध में लिखित निवेदन प्रस्तुत किया। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आयुक्त ने उन्हें शेष अवैध निर्माण हटाने के लिए पांच दिन का समय प्रदान किया।

अधिकारी और स्टाफ रहे मौजूद
इस रिमूवल कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, रिमूवल प्रभारी अंकेश बिरधरे, भवन अधिकारी आनंद रैदास, भवन निरीक्षक पीयूष गुप्ता, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलु कल्याणे सहित बड़ी संख्या में रिमूवल स्टाफ और नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।