गुना में चल रहे स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमी फाइनल मैच गुना कलेक्टर फ्रैंक नॉवेल ए, एवं पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में खेला गया
महेश सोनी/गुना – स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति टेनिस बॉल 8 विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 30 जनवरी को 2 मेगा सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच हैप्पी क्रिकेट क्लब वर्सेस न्यू पाटनी मेडिकल इंडियन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर न्यू पाटनी मेडिकल इंडियन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 74 रन पर ऑल आउट हो गई, शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बबलू यादव (फिरोजाबाद ) ने 2.5ओवरों में 11 रन देकर तीन विकेट अर्जित किए और सेमीफाइनल मुकाबले में हैट्रिक भी लगाई।
जवाबी पारी में लक्ष्य पीछा करने उतरी हैप्पी क्रिकेट क्लब ने यह मैच 6 विकेटों से जीता शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सुमित यादव (फिरोजाबाद) ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए, और साथ ही बल्लेबाज इलियास भाटी ने 19 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे, और अपनी टीम को विजय श्री दिलाई।
दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला लक्ष्मी हार्डवेयर रॉक ऑन फैशन वर्सेस रमेश ड्राईक्लीनर्स राधा रानी के मध्य खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर रमेश ड्राई क्लीनर्स राधा रानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 89 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज बनिया (मेरठ) ने 11 गेंदों में 35 रन बनाए, जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी हार्डवेयर रॉक ऑन फैशन ने 90 रन के लक्ष्य को मात्र 7.4 ओवरों मे ही हासिल कर लिया टीम के सलामी बल्लेबाज नयूम सिसोदिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में 54 रन बनाए, और इस सेमीफाइनल के मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे,,, और फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि,, माननीय कलेक्टर साहब,, फ्रेंक ए नोवल,, एवं पुलिस अधीक्षक महोदय,, श्रीमान पंकज श्रीवास्तव जी रहे,( टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा ) आज के अंपायर, सुमित सक्सेना, रजनीश कश्यप, रहे, स्कोरर,, लकी छारी, आनंद झा, कॉमेंटेटर, हरिकेश शुक्ला, नीतेश गांधी, मोहम्मद सादिक खान रहे। समस्त प्रेस विज्ञप्ति जानकारी