खंडवा जिले में बनने वाले सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है

स्वतंत्र समय, भोपाल

नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्रों नवाचारों में ओंकारेश्वर पावर स्टेशन, एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा प्रथम चरण में निर्माणाधीन निमाड क्षेत्र के खंडवा जिले में ओकारेश्वर बांध जलाशय पर फ्लोटिंग यानी पानी पर तैरता 88 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट का कार्य तेजी से पूर्णता की तरफ बढ़ रहा है। एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महोदय श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा ओंकारेश्वर जलाशय पर निर्मार्णाधीन परियोजना 88 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट, ग्राम इंधावडी जिला खंडवा में दिनांक 30.01.2024 को निरीक्षण किया गया एवं सोलर पैनल के माडयुल एवं आई एफ पी की लांचिंग कर इसे तीव्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गए तथा इस सोलर परियोजना का कार्य 31 मार्च 2024 तक पूरा किये जाने हेतु दिशा निर्देशित किया ।

अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली मिलेगी

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बनने वाले सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है, इसकी खासियत यह है कि पानी से बिजली पैदा करने की हाइडल पावर प्लांट वाली तकनीक तो यहां है ही इसके साथ ही पानी के ऊपर तैरते सोलर प्लांट भी निमाण क्षेत्र को बिजली से रोशन करेंगे। नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बॉंध के बैक वाटर पर खंडवा जिले में सौर उर्जा से बिजली उत्पादन शुरु होने वाला है, इस सोलर परियोजना से सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली मिलेगी।

सोलर पैनल के साथ हुक लगाए जा रहे हैं

फ्लोटिंग सोलर प्लांट का फ्लोटर पानी की सतह पर लगाये जा रहें है तथा इनके ऊपर सोलर पैनल के साथ हुक लगाए जा रहें है । फ्लोटर को आपस में एंकरिंग किया जायेगा ताकि पानी के बहाव एवं जल स्तर के कम या ज्यादा होने की स्थिति में पैनल को कोई नुकसान नहीं होगा।जब यह प्लांट तैयार हो जायेगा तथा पानी पर तैरता हुआ जब नजर आएगा तो यह एक दर्शनीय स्थल के तौर पर भी पहचाना जाएगा। साथ ही इस नए फ्लोटिंग सोलर प्लांट के साथ खंडवा मध्यप्रदेश का एकमात्र जिला बन जायेगा जहां थर्मल पावर प्लांट, हाईड्रो पावर प्लांट एवं फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट होगा।

एनएचडीसी द्वारा पूर्ण किया गया है

इसके साथ ही एनएचडीसी जल विद्युत परियोजना के साथ साथ नवीकरणीय उर्जा मे भी अग्रणी कंपनी बन गई है क्योंकि इसके पूर्व सॉंची जिला विदिशा भारत की प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य भी एनएचडीसी द्वारा पूर्ण किया गया है । इस अवसर पर प्रबंध निदेशक महोदय श्री विजय कुमार सिन्हा के साथ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन, परियोजना प्रमुख एवं सोलर प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी, महाप्रबंधक (सिविल) श्री जी एल. जांगडें , महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री सुशील कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (सिविल) श्री गोपाल खंडेलवाल एवं पावर स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थें ।